आम आदमी पार्टी में आज एक बड़ा चेहरा शामिल हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो सकते हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल 12 बजे पीसी करेंगे और ओझा को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम हैं. कहा जा रहा है कि वह 2025 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
Related Posts
इससे पहले अवध ओझा लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी से प्रयागराज से टिकट मांग चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस से भी अमेठी से लड़ने के लिए टिकट मांगी थी. इसके इतर उन्होंने ये भी दावा किया था कि मायावती ने उन्हें टिकट का ऑफर किया है लेकिन उनके इस बयान पर मायावती की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. वहीं, अब अवध ओझा AAP के शरण में आए हैं.
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :