ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास होगा- मंत्री श्री परमार ➡️ ग्राम इचीवाड़ा में 1192.83 लाख रूपए लागत से निर्मित होने वाली सड़क का भूमिपूजन
शाजापुर
—
ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास होगा। इसके लिए गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है। शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 10 सड़के स्वीकृत है और 12 सड़को की स्वीकृति प्रक्रिया में है, इस प्रकार इस वर्ष क्षेत्र में कुल 22 सड़को का निर्माण होगा। यह बात प्रदेश के उच्च शिक्षा, आयुष एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री Inder Singh Parmar ने आज शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इचीवाड़ा में 1192.83 लाख रूपए लागत से निर्मित होने वाली खामखेड़ा-बेदारनगर-इचीवाड़ा-केवड़ाखेड़ी कुल 9.75 किलोमीटर के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही।
मंत्री श्री परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि खामखेड़ा से केवड़ाखेड़ी सड़क निर्माण से ग्रामीणजनों एवं विद्यार्थियों को आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामों को कीचड़ से मुक्त करने के लिए गांव-गांव सीसी रोड एवं नालियां बनवाई गई है। वही ग्रामों के समग्र विकास के लिए भी चरणबद्ध विकास कार्य कराए जा रहे है। मंत्री श्री परमार ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए प्रत्येक ग्राम में एक शेड का निर्माण कराया जाएगा। शतप्रतिशत गांवों में 2026 तक स्वच्छ जल प्रदाय करने की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है। मंत्री श्री परमार ने इचीवाड़ा के मंदिर परिसर में शेड निर्माण के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा भी की। शुजालपुर क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए भी अनेक कार्य किये जा रहे हैं। मंत्री श्री परमार ने कहा कि सड़कों पर बनने वाली पुलियाओं को विकसित कर इसे पानी रोकने के उपयोग में भी लेने का कार्य करेंगे। ग्रामों में क्या-क्या आवश्यकता है इसका आंकलन कराया जा रहा है। पुराने शासकीय भवनों में आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन कराएंगे। वही नई आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए भवन भी बनाए जायेंगे। साथ ही मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी उन्नयन किया जा रहा है।
मंत्री श्री परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि शुजालपुर शिक्षा का हब बनने जा रहा है। प्रदेश में 11 आयुर्वेदिक महाविद्यालय प्रारंभ किये जायेंगे, जिनमें से 5 आयुर्वेदिक महाविद्यालय इस वर्ष एवं 06 अगले वर्ष शुरू होंगे। शुजालपुर में भी एक आयुर्वेदिक शिक्षा महाविद्यालय शुरू होगा। इसी तरह शुजालपुर में महाविद्यालयीन शिक्षा के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन तैयार किया गया है। गुलाना में सीएम राईज विद्यालय का संचालन शुरू हो गया है। वही अकोदिया एवं शुजालपुर में सीएम राईज विद्यालय के भवन निर्माणाधीन है। शाजापुर के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नए विषय शुरू करने जा रहे हैं। साथ ही राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की एक ब्रांच शुजालपुर में भी शुरू होगी। प्रदेश के सभी जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ किये जा रहे हैं। इन महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को लाने-ले जाने के लिए बसों का भी प्रावधान किया गया है। प्रदेश में पूर्व से दी जा रही शिक्षा पद्धति में बदलाव करते हुए गुणवत्ता में सुधार के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है।
मंत्री श्री परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार हमारी प्राचीन परंपरा है। पूर्वजों के अनुसंधान से ही आयुर्वेदिक पद्धति विकसित हुई है। हम भारत की परंपरागत इस विधा को और आगे बढ़ायेंगे। प्रकृति हमें जीवन के सभी तत्व उपलब्ध कराती है, इसके लिए हम प्रकृति की पूजा करते हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सूर्य की ऊर्जा का उपयोग कर आने वाले समय में हम ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री श्री परमार ने शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की अनेक सौगाते दी हैं। क्षेत्र में 32 उपस्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत हुए हैं। मंत्री श्री परमार विकास की समग्र सोच के साथ कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर श्री अशोक नायक, श्री योगेन्द्र सिंह जादौन बंटी बना एवं श्री नरेन्द्र यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री श्री परमार क्षेत्र के विकास के लिए विकास की अनेक सौगाते दे रहे हैं। क्षेत्र वासियों में हर्ष है, क्योंकि उनकी सड़क निर्माण की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है।
इसके पूर्व मंत्री श्री परमार ने सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलालेख का अनावरण किया। इस मौके पर ग्रामीणजनों ने मंत्री श्री परमार एवं अन्य अतिथियों का पुष्पहार एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री विजय सिंह बैस, श्री सूरज सिंह सिसोदिया, श्री जेपी परमार मामा, शुजालपुर पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी, डॉ. विजय सिंह खिंची, श्री जीवन परमार, श्री रामचन्द्र पाटोदिया, श्री महेन्द्र, श्री मांगीलाल, श्री भगवानसिंह, श्री सचिन शर्मा, श्री खामसिंह, श्री गोवर्धन सिंह परमार, श्री हिम्मतसिंह परमार, श्री गोविंद, श्री पवन, श्री रामचन्द्र परमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
CM Madhya Pradesh
Department of Higher Education, Madhya Pradesh
Department of Ayush, Madhya Pradesh
Directorate of Technical Education, Madhya Pradesh
Public Works Department, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#CMMadhyaPradesh
#jansamparkmp
#madhyapradesh
#shajapur
#शाजापुर