झूठी रिपोटिंग पर होगी कार्यवाही, ईमानदारी से करें काम-कलेक्टर किशोर कन्याल ने की सख्ती कहा काम न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव भेजे
श्योपुर
–
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पल्स पोलियों अभियान की बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मैदानी स्थिति का निरंतर आंकलन करें तथा स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं में कौताही बरतने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही का प्रस्ताव बनाकर भेजें। पल्स पोलियों, कुष्ठ रोग, टीकाकरण अभियानों सहित एएनसी पंजीयन आदि स्वास्थ्य विभाग के अभियानों और कार्यक्रमों में झूठी रिपोटिंग करने वाले अमले को चिन्हित कर कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि सभी ईमानदारी से काम करें तथा सत्यतता के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएन सक्सैना, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मुकेश मीणा, बीएमओ बडौदा डॉ सुनील यादव, विजयपुर डॉ एसएन बिंदल, डॉ राजेन्द्र वर्मा, डब्ल्यूएचओ से डॉ अर्पित दाते, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री रिशु सुमन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि पल्स पोलियों अभियान में पहले दिन बूथ-डे पर ही अधिक से अधिक लक्षित बच्चो को कवर किया जाये। इसके बाद शेष रहें बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की दवा पिलाई जायें। उन्होने कहा कि बूथो की संख्या और कवरेज बढाया जाये। कोई भी बच्चा दवा पीने से शेष न रहें। उन्होने कहा कि इस प्रकार के सिस्टम की शुरूआत की जाये, जिससे बच्चो के माता-पिता के मोबाइल पर बूथ एवं पल्स पोलियों अभियान की तिथि के संबंध में एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जा सकें। ऐसे सुपरवाईजर जिनके द्वारा पर्याप्त मॉनीटरिंग न की जाये उनके विरूद्ध कार्यवाही के प्रस्ताव भेजे जाये।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत जिले में 8 से 10 दिसंबर तक द्वितीय चरण आयोजित होगा, जिसमें जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के 1 लाख 40 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 845 टीमों का गठन किया गया है, जिसमे ंसे पहले दिन 725 टीमें बूथ पर तथा 120 टीमें घर-घर जाकर दवा पिलायेगी, इसके उपरांत 9 एवं 10 दिसंबर को सभी 845 टीमे अपने-अपने एरिये में दवा पीने से शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलायेगी। इसके अलावा बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर दवा पिलाने के लिए ट्रांजिक्ट टीमें भी बनाई गई है, मॉनीटरिंग के लिए सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है।
–
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#श्योपुर