दूल्हा बने भैया निकले बारात लेकर, छोटा पहले ही भगा ले गया लड़की… शादी किसकी हुई?

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से ऐसी खबर सामने आई है जो कि इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां रहने वाले एक लड़के की शादी थी. दूल्हे राजा सज-धज कर बारात लेकर निकले. लेकिन जैसे ही बारात आधे रास्ते में पहुंची, एक खबर ने सभी को चौंका दिया. पता चला दूल्हे का छोटा भाई पड़ोस में रहने वाली एक लड़की को भगाकर ले गया है.

लड़की की मां ने पुलिस को इसे लेकर तहरीर दी. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर फरार लड़के और लड़की की तलाश शुरू कर दी है. घटना राजगढ़ थानाक्षेत्र की है. यहा रहने वाले सोहबल्ला की शादी पास के गांव में होनी थी. दिन था 25 नवंबर का. घर वाले शादी को लेकर बेहद उत्साहित थे. उधर दुल्हन भी अपने दूल्हे राजा का इंतजार कर रही थी.

शाम के वक्त गाजे-बाजे के साथ बारात निकली. सभी दूल्हे के भाई को ढूंढ रहे थे. लेकिन वो बारात में कहीं नजर न आया. फिर दूल्हे के भाई के बिना ही बारात निकल पड़ी. रास्ते में फिर दूल्हे राजा को एक फोन आया. ये फोन था पुलिस का. पुलिस ने कहा- तुम्हारा भाई पड़ोस में रहने वाली लड़की को भगाकर ले गया है. लड़की की मां ने थाने में FIR दर्ज करवाई है.

यह सुनते ही दूल्हे के पैरों तले जमीन खिसक गई. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि बारात लेकर दुल्हन के घर जाएं या थाने. फिर घर के कुछ लोग थाने गए. दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर चला गया. क्योंकि शादी करना भी जरूरी था.

लड़के के घर वालों के बयान दर्ज

तब पुलिस ने बताया- आपका लड़का पड़ोस में रहने वाली दूसरे समुदाय की लड़की को भगा ले गया है. उसके खिलाफ FIR है. हमें आपसे पूछताछ करनी है. पुलिस ने फिर लड़के के घर वालों के बयान दर्ज किए. उन्हें कहा कि आपको दोबारा थाने आना पड़ सकता है. हमारी टीम आपके बेटे को ढूंढ रही है.

दोनों की तलाश जारी

पुलिस ने बताया- हमें जांच में पता चला कि लड़के का पड़ोस में रहने वाली लड़की से अफेयर था. दोनों अलग समुदाय के हैं. इसलिए लिए घर वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे. फिर जब लड़के के बड़े भाई की बारात निकली. तो पीछे से लड़का उस लड़की को भगाकर ले गया. दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गंगोत्री, हरिद्वार या बनारस नहीं… यहां होती है गंगा सबसे ज्यादा गहरी, डूब गए तो नहीं मिलेगी लाश     |     कश्मीर के मंदिरों की तरफ कूच करेंगे उत्तराखंड के नागा साधु, क्यों लिया गया फैसला?     |     ‘श्रींजय की मालिश कर रहे थे दो लोग…’, बेटे की रहस्यमीय मौत पर दिलीप घोष की पत्नी ने खोला राज     |     दूल्हे से दो महीने तक दूर रही दुल्हन, ससुराल आई तो सुहागरात पर प्यार से बोली- आप सो जाओ… फिर कर गई ये कांड     |     ‘विजय शाह मुर्दाबाद’, कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट करने वाले मंत्री के घर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, नेमप्लेट पर कालिख पोती     |     सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |