धीरेन्द्र शास्त्री पार्टी के एजेंट बन गए हैं… बागेश्वर बाबा की यात्रा का शंकराचार्य ने क्यों किया विरोध?

धीरेन्द्र शास्त्री के सनातन धर्म में जाति-पांति के विरोध स्वरूप किए जा रहे पदयात्रा का हिमालय में स्थित बदरिकाश्रम वाले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने विरोध किया है. शंकराचार्य ने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री एक पार्टी के एजेंट बन गए हैं,जो उनके लिए हिन्दू वोट बैंक जुटाने का काम कर रहे हैं. हिन्दू धर्म को समझने वाले जानते हैं कि जाति और वर्ण सनातन की विशेषता है और इसकी विदाई की बात करने वाले हिन्दू विरोधी हैं.

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया कि धीरेन्द्र शास्त्री कह रहे हैं कि जाति-पांति की करो विदाई हिन्दू हिन्दू भाई भाई. ऐसे में जैसे ही आप जाति पांति की विदाई की बात करते हैं आप सनातनी रह ही नही जाते. जब आप सनातनी रह ही नहीं जाओगे तो फिर कैसे भाई भाई रह पाओगे.धीरेन्द्र शास्त्री पॉलिटिकल एजेंडा लेकर लोगों के बीच गए हैं उसको इम्प्लीमेंट कराने के लिए इसका सनातन से कोई लेना देना नहीं है.

जाति ही छोड़ देंगे तो हम अपनी पहचान भी खो देंगे

शंकराचार्य स्वामी अविमुकतेश्वरानंद ने कहा कि आंदोलन तो इसके लिए होना चाहिए कि वर्णआश्रम को मानते हुए हम किसी से घृणा नही करें न ही किसी को नीचा दिखाएं जब हम जाति ही छोड़ देंगे तो हम अपनी पहचान भी खो देंगे.पुरी के शंकराचार्य ने तो यहां तक कहा कि इस आदमी के हाथ का पानी तक नही पिएंगे.

शंकराचार्य ने क्यों कही ये बात?

धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में एक कार्यक्रम में हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया था, जो बहुत वायरल हो गया था. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हमें भारत में जात पात, ऊंच नीच,छुआछूत,भेदभाव को मिटाना है. हालांकि लोगों के लोगों के सर नेम तो होंगे लेकिन अब सरकार को केवल दो जाति बनानी चाहिए तभी भारत में समृद्ध होगा. कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि भारत में वर्तमान में हो रहे अंधविश्वास को रोकने की जरूरत है. ऐसे में हमें सरकार के भरोसे नहीं बैठना चाहिए. हमने तैयारी कर ली है. हमें खुद सरकार बनना चाहिए. बागेश्वर बाबा हिन्दू राष्ट्र नहीं बना पाएंगे अब भारत के प्रत्येक युवा भाई-बहन को बागेश्वर बाबा बनना पड़ेगा तभी हिंदू राष्ट्र बनेगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मुंगेर में ASI की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर, हथियार छीनकर भाग रहा था     |     पति ने बनाया मास्टरप्लान… पहले बीवी को ऐसे देता रहा टॉर्चर, मायके गई तो ब्याह लाया दूसरी दुल्हन     |     अमृतसर में मंदिर पर हमला, बाइक पर आए दो लोगों ने फेंका ग्रेनेड     |     होली के दिन गोलीकांड से दहला सोनीपत, BJP नेता सुरेंद्र जवाहरा को पड़ोसी ने मारी गोली, मौत     |     रान्या राव के केस में बड़ा खुलासा, गोल्ड ट्रांसपोर्ट में करती थी सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल     |     वडोदरा रोड एक्सीडेंट: कौन है आरोपी रक्षित चौरसिया, जिसने ‘Another round’ का मचाया शोर     |     संभल की जामा मस्जिद में पहुंचेगी ASI की टीम, रंगाई-पुताई के काम की करेगी निगरानी     |     डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल की आधिकारिक यात्रा संपन्न     |     जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |