किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में कांस्टेबल किरणपाल की 23 नवंबर को हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस मर्डर केस के आरोपी रॉकी उर्फ राघव का एनकाउंटर कर दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार करने गई टीम पर बदमाश रॉकी ने फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल की ज्वाइंट टीम को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें गोली लगने से बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी मौत हो गई.

एक अधिकारी ने बताया कि 23 नवंबर की देर शाम दिल्ली पुलिस को मुख्य आरोपी के ठिकाने के बारे में सूचना मिली, जिसकी पहचान संगम विहार के डी ब्लॉक निवासी राघव उर्फ ​​रॉकी के रूप में हुई. स्पेशल सेल, नारकोटिक्स सेल और साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की एक ज्वाइंट टीम सूचना के बाद संगम विहार को सूरजकुंड रोड से जोड़ने वाले इलाके में गई.आरोपी की पहचान की गई.

बदमाश के पास से पिस्टल और कारतूस मिले

पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पूछताछ के लिए आत्मसमर्पण करने को कहा. इस बीच, रॉकी ने अपनी पिस्टल से पुलिस की टीम पर गोली चला दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके कारण रॉकी गोली लगने से घायल हो गया. उसे तुरंत ईएसआईसी अस्पताल, ओखला ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटनास्थल से आरोपी के पास से .32 बोर की पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

गोविंदपुरी में वारदात को अंजाम दिया गया

22/23 की दरमियानी रात में कांस्टेबल किरणपाल, कांस्टेबल बनई सिंह और कांस्टेबल सुनील के साथ दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाना इलाके में आर्य समाज मंदिर के पास एक पुलिस बूथ पर तैनात थे. सुबह करीब 4:45 बजे कांस्टेबल सुनील किसी आधिकारिक काम से बूथ से बाहर निकले. वापस लौटने पर कांस्टेबल किरणपाल गायब मिले और उनका फोन भी नहीं उठा.

शरीर पर थे गहरे जख्म के निशान

पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल किरणपाल गोविंदपुरी के पास गली नंबर 13 में जख्मी अवस्था में मिले. उनके ऊपर चाकू से हमला किया गया था. वह बेहोशी की हालत में थे. घायल कांस्टेबल को मजीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की टीम ने कृष और दीपक नाम के आरोपियों को पहले पकड़ लिया था. इन्होंने ही पूछताछ में रॉकी का नाम बताया था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |