शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने कानून व्यवस्था की दृष्टि से कई थानों के टीआई का तबादला किया है जिसके अंतर्गत मोहन बड़ोदिया सुनेरा बेरछा कोतवाली थाने प्रभावित हुए जारी आदेश के अनुसार कोतवाली थाना टीआई बृजेश मिश्रा को पुलिस लाइन पदस्थ किया गया है पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई संजय वर्मा को बेरछा थाने पदस्थत किया गया है राजगढ़ जिले से तबादला होकर एक बार फिर शाजापुर आए टीआई संतोष वाघेला को कोतवाली पदस्थत किया गया है आगर जिले से ट्रांसफर होकर आए टी आई प्रेम शंकर व्यास व्यास जो की पूर्व में भी शाजापुर रह चुके हैं को मोहन बड़ोदिया पदस्थ किया गया है मोहन बड़ोदिया टीआई भारत सिंह किरार को सुनेरा पदस्थत किया गया है और सुनेरा टीआई गोपाल निगवाल को पुलिस लाइन पदस्थ किया गया है
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :