ट्रैफिक के DSP साहब की हथियार के बल पर बुजुर्ग से घर नाम करवाने की कोशिश, कोर्ट के आदेशपरदर्जहुईFIR

बिहार की राजधानी पटना से ट्रैफिक डीएसपी के धौंस दिखाने का मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग का आरोप है कि डीएसपी ने खाकी वर्दी की डर दिखाकर उसके साथ मारपीट की है. साथ ही घर को जबरन लिखवाने के प्रयास भी किए थे. पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो पुलिसकर्मी बुजुर्ग को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं. कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी डीएसपी और उसके साथियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है.

कदमकुआं क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग विजय कुमार (69) ने आरोप लगाया है कि 9 सितंबर 2024 की शाम करीब 5 बजे वह अपने बीमार बेटे के साथ घर पर बैठे थे, उनकी पत्नी बीमार बेटे को खाना खिला रही थी. उसी वक्त भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह, कुंदन सिंह, अनीता सिंह और कुछ अन्य लोग अचानक घर में घुस गए और इन सब लोगों ने मुझे और मेरी पत्नी को घेर लिया. इसके बाद वह हमसे मारपीट करने लगे.

पिस्तौल के दम पर कराएं जबरन साइन

आरोपियों ने हमें धमकाते हुए पिस्तौल के दम पर एक हजार रुपए के सादा स्टांप पेपर पर हमारे साइन करवा लिए. जब हमने इस बात की शिकायत थाने में की तो हमारी शिकायत दर्ज नहीं की गई. इसके बाद बुजुर्ग ने थक हारकर कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. कोर्ट के आदेश होने पर ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार, साधना कुमारी, अनिता सिंह और रौनक प्रताप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया हैं.

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

पीड़ित बुजुर्ग विजय कुमार ने बताया कि उन लोगों ने हमें बहुत पीटा, कई बार जबरन हमारा घर अपने नाम पर करने की कोशिश करते रहे. हमने इसकी शिकायत 9 सितंबर 2024 को नजदीकी थाने में की, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. दूसरे दिन भी दोपहर 12 बजे अनिता कुमारी, अंशु कुमारी, रौनक कुमार, कुंदन कुमार, अभय प्रताप सिंह और कदमकुआं थाने के तीन पुलिसकर्मी वर्दी में घर आए.

धक्का देते हुए ले गई पुलिस

उन्होंने हमें दोबारा धमकाते हुए कहा कि अगर तुमने घर साधना कुमारी को घर नहीं लिखा, तो हम तुम लोगों को बर्बाद कर देंगे. इसके बाद हम लोगों को जबरन धक्का देते हुए घर से पुलिस थाने ले गए और वहां भी हम पर घर लिखने का दबाव बनाया गया. बुजुर्ग विजय कुमार व्यवहार न्यायालय के सेवानिवृत कर्मी है. वहीं, घटना के बाद से उनका परिवार डरा सहमा हुआ है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए     |     जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिली इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद. कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संवेदनशील होकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और किया निराकरण.     |     स्वरोजगार योजना में लाभ देने के निर्देश बीपीएल में नाम जोडे, स्पोन्सरशिप योजना में लाभ दें कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     दिव्यांगजनो के प्रति संवेदनशीलता रखें और उनके हुनर को प्रोत्साहित करें- विधायक श्री भीमावद     |     समिति प्रबंधक की सेवा समाप्ति के शाजापुर कलेक्टर ने दिए निर्देश     |     ASI ने पत्नी और साली के साथ किया ऐसा काम, घर के बाहर तक आ रही थी चीखने की आवाज, 6 मिनट में ही कर दिया पूरा खेल खत्म     |     चलती एम्बुलेंस में नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार.. बहन और बहनोई ने दिया पूरा साथ, खुलासा होते ही परिजनों के उड़े होश     |     जनपद अध्यक्ष ने घर में घुसकर विधायक की बेटी को बेरहमी से पीटा, पीड़िता बोली- गला दबाकर की जान से मारने की कोशिश     |     2 हजार का फरार इनामी आरोपी पकड़ाया, शाजापुर जिले के सुनेरा का मामला     |     इंदौर से बैंकॉक के लिए इस दिन से शुरू होने जा रही सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट, यूएस और कनाडा जाना भी होगा आसान     |