प्रदूषण की मार, मेट्रो में लोगों की भरमार, बना नया रिकॉर्ड… एक दिन में इतने लोगों ने किया सफर

दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए सरकार कई तरह के कदम उठा रही है. प्रदूषण को देखते हुए कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गई हैं, जिसमें प्राइवेट गाड़ियों पर भी प्रतिबंध लगा है. ऐसे में लोगों ने अपने जरूरी काम के लिए मेट्रो से सफर किया, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में एक रिकॉर्ड बना है, जहां एक दिन में मेट्रो में 78 लाख से भी ज्यादा लोगों ने सफर किया है.

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों का ये नया रिकॉर्ड है. इससे पहले इसी साल 20 अगस्त को 77.49 लाख लोगों ने मेट्रो में सफर किया था. यात्रियों की मेट्रो में संख्या बढ़ने की सबसे अहम वजह दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण है. इसके अलावा पेट्रोल के यूरो तीन और डीजल के यूरो चार श्रेणी तक की गाड़ियों को सड़क पर उतारने को लेकर पाबंदी लगा दी गई है. इससे बड़ी तादाद में छोटी गाड़ियों पर प्रतिबंध लग गया है, जिस वजह से लोग मेट्रो का रुख कर रहे हैं.

78 लाख लोगों ने मेट्रो से सफर किया

इसके अलावा मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होने की एक और वजह DTC बस के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की हड़ताल होना भी है, जिस वजह से कई बसें नहीं चल रही हैं. ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तौर पर मेट्रो ही अच्छा ऑप्शन लोगों के पास है. यही तीन अहम वजह हैं, जिसके चलते एक दिन में 78 लाख लोगों ने मेट्रो से सफर किया. मेट्रो ने भी अपने यात्रियों की सुविधा के लिए तैयारी की हैं.

सबसे ज्यादा इस लाइन पर रही भीड़

मेट्रो मैनेजमेंट ने कहा कि वह यात्रियों को सेफ सुविधाजनक यात्रा देने के लिए और मेट्रो में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए मेट्रो जहां हफ्तेभर में एक्स्ट्रा चक्कर लगाती थी. अब काफी दिनों से रोज एक दिन में 60 चक्कर एक्स्ट्रा लगा रही है. 78 लाख में से 20 लाख 99 हजार सबसे ज्यादा लोगों ने येलो लाइन पर गुरुग्राम से समयपुर बादली में सफर किया.

येलो के अलावा ब्लू लाइन टॉप पर

इसके साथ ही ब्लू लाइन, वैशाली से नोएडा तक 20 लाख 80 हजार से ज्यादा, रेड लाइन, गाजियाबाद से रिठाला तक 8 लाख 56 हजार से ज्यादा, पिंक लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार तक 8 लाख 15 हजार से ज्यादा, वायलेट लाइन, कश्मीरी गेट से फरीदाबाद तक 7 लाख 93 हजार से ज्यादा, मजेंटा लाइन, जनकपुरी वेस्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक 6 लाख 19 हजार से ज्यादा, ग्रीन लाइन, कीर्ति नगर से बहादुरगढ़ तक 4 12 हजार से से ज्यादा, ग्रे लाइन, द्वारका से ढांसा बस स्टैंड तक 50 हजार से ज्यादा, एयरपोर्ट पर नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 25 पर 81 हजार से ज्यादा लोगों ने सफर किया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |