10 बच्चों के अब्बा ने 20 साल की लड़की से किया निकाह, जज साहब ने लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना, जानें वजह

हरियाणा के मेवात से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां 10 बच्चों की अब्बा (पिता) ने 20 साल की लड़की से निकाह कर लिया. फिर कोर्ट पहुंच गया. वहां बोला कि उसे कोई धमकी दे रहा है. कपल ने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई. लेकिन जज साहब ने उल्टा उन पर ही 1 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया. अब दोनों को पीजीआई पूअर फंड में जुर्माने की राशि देनी होगी.

जानकारी के मुताबिक, मेवात में 10 बच्चों के पिता ने एक 20 साल की युवती से निकाह किया था. फिर अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी थी. मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंचा. जज ने सुनवाई में कहा कि जोड़े ने जानबूझकर कर कई तथ्य छिपाकर सुरक्षा मांगी गई है. जबकि, उन्हें जान से मार डालने की धमकी किसने दी, ये स्पष्ट नहीं है.

दरअसल, हाईकोर्ट में हर रोज ही प्रेमी जोड़ों के केस आते हैं जो घर से भाग कर शादी कर लेते हैं. फिर हाइकोर्ट से सुरक्षा मांगते हैं. लेकिन एक बेहद ही अजीब केस हाईकोर्ट में आया. यहां पर मुस्लिम प्रेमी जोड़े में से जो लड़का है वो पहले से न सिर्फ शादीशुदा है, बल्कि 10 बच्चों का बाप भी है. 10 बच्चों के पिता ने 10 साल 20 साल छोटी लड़की से निकाह किया.

लड़की की फोटो

याचिका में आधार कार्ड लगाना पड़ता है, लेकिन याचिका में लड़की का आधार कार्ड इस तरह लगाया गया कि लड़की पहचान ही न की जा सके. आधार कार्ड की जो कॉपी लगाई गई, वो बेहद डार्क थी, जिसमें लड़की की सही से पहचान नहीं हो पा रही थी. यह बात भी सुनवाई के दौरान सामने आई कि लड़के की पहले एक शादी हो चुकी है और उसके 10 बच्चे हैं.

क्या बोले जज साहब?

हाईकोर्ट ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा- इस याचिका में कई तथ्यों को छिपा कर हाइकोर्ट से राहत लिए जाने को कोशिश की गई है, जो सही नहीं है. लिहाजा हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर एक लाख रुपए जुर्माना लगा दिया है. हालांकि, लड़की की सुरक्षा पर मेवात पुलिस को गौर करने को कहा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

SC के आदेश पर गठित हुई SIT… प्रमोद वर्मा, कल्याण चक्रवर्ती और वाहिनी सिंह करेंगे मंत्री विजय शाह केस की जांच, जानिए इनके बारे में     |     मध्य प्रदेश में एक जून से लागू होगा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, 87 फीसदी पूरा हो चुका eKYC का काम     |     घर में बने मंदिर में किया था पाप… एमपी की युवती से दुष्कर्म करने वाला नोएडा का कंपनी संचालक लखनऊ से गिरफ्तार     |     इंदौर के सराफा बाजार पहुंचे सीएम मोहन, मंत्रिमंडल के साथ उठाया चटपटे व्यंजनों का लुत्फ     |     मोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस! पूछा- अब अफ़सर भी राजनीति करेंगे?     |     CM मोहन ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को दी नर किंग कोबरा की सौगात, पक्षियों को अपने हाथ से खिलाया दाना     |     पुष्पा फिल्म की तर्ज पर नीलगिरि लकड़ियों की तस्करी, चार ट्रक जप्त     |     MBA बताकर कराई शादी, पति निकला 8वीं फेल… कांग्रेस विधायक और परिवार पर बहू के आरोप, मामला दर्ज     |     लव मैरिज के 7 साल बाद पति भगा ले गया दूसरी लड़की, हैरान कर देगा पति-पत्नी और वो का अनोखा मामला     |     ‘कार्रवाई नहीं तो तोड़ देंगे लव जिहादियों के घर…’ उज्जैन में लगी महापंचायत, पुलिस को दिया अल्टीमेटम     |