सर्व मुस्लिम समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर शुरू हुआ पंजीयन

शाजापुर। सर्व मुस्लिम समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन आगामी 27 जनवरी 2025 को शाजापुर के हाट मैदान स्थित अपना मैरिज गार्डन में आयोजित किया जाएगा, जिसको लेकर पंजीयन कार्य शुरू हो गया है। रविवार को नई सडक़ पर समिति सरपरस्त याकूब खान के प्रतिष्ठान पर विवाह योग्य समाज के युवक-युवतियों का पंजीयन किया गया। सम्मेलन के अध्यक्ष शफीक खान ने बताया कि समाज के ऐसे युवक-युवती जो शादी योग्य हो गए हैं, उनके लिए बेहतर रिश्ता तलाशने के उद्देश्य से शाजापुर में दूसरे वर्ष भी परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गर्ई है जिसकी अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 है। सम्मेलन में पंजीकृत सदस्यों को रंगीन पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें युवक-युवती के फोटो सहित संपर्क नंबर दर्ज रहेंगे, जिसके माध्यम से समाजजन आपस में चर्चा कर एक-दूसरे से मुलाकात कर अपने बच्चों का रिश्ता तय कर सकेंगे। सम्मेलन में कुंवारे युवक-युवतियों के साथ ही विधवा, तलाकशुदा लोगों का भी पंजीयन किया जा रहा है, ताकि उन्हे भी रिश्तों के लिए यहां-वहां भटकना न पड़े। पंजीयन के दौरान सरपस्त याकूब खान, उपाध्यक्ष अमजद खान, कोषाध्यक्ष सलमान खान, कुर्बान मंसूरी आदि मौजूद थे।
वाट्सअप पर भी करा सकेंगे पंजीयन
मुस्लिम समाज के परिचय सम्मेलन में दूर-दराज के युवक-युवतियों के लिए वाट्सअप पर पंजीयन की सुविधा दी जा रही है। अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे युवक-युवती जो शाजापुर शहर से दूर रहते हैं और पंजीयन कराना चाहते हैं उनका वाट्सअप के माध्यम पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के लिए पदाधिकारियों के साथ ही समिति सरपरस्त याकूब खान नई सडक़, आगर-मालवा में हाजी अनीस कुरैशी नाना बाजार, तरन्नुम खान रूबी छावनी से संपर्क किया जा सकता है। पंजीयन की अंतिम तारीख 20 जनवरी है। वहीं 27 जनवरी को सम्मेलन के दौरान आने वाले युवक-युवती और उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |