दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, 5 बार के विधायक मतीन अहमद AAP में शामिल

दिल्ली में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी से पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. दिल्ली में विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है. मतीन अहमद कांग्रेस पार्टे के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं, ऐसे में उनका दूसरी पार्टी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बुरी खबर है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतीन के घर पहुंचे.

वहां पर उन्होंने काग्रेस पार्टी के नेता को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद थे. मतीन को अपनी पार्टी में शामिल कराने के लिए अरविंद केजरीवाल खुद मतीन के घर चलकर आए. इससे कयास लगाया जा रहा है कि आगामी दिल्ली विधानसभा के चुनाव में इनको टिकट मिल सकता है.

कब होंगे दिल्ली विधानसभा के चुनाव?

दिल्ली की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है. इस बार के चुनावों में राजधानी दिल्ली में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के 5 बार के विधायक और वरिष्ठ नेता का पार्टी को छोड़कर जाना उनके लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.

पिछली बार के विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में कराए गए थे. 2020 के चुनाव परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने. दिल्ली विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं, क्योंकि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को पूरा होने वाला है. ऐसे में फरवरी के पहले यहां के चुनाव हो जाएंगे. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत हासिल की थी. इसमें उसे 70 में से 67 सीटों पर चुनाव जीते थे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |