महिला दोस्त की आपत्तिजनक फोटो उसके पति को भेजीं, वायरल करने की धमकी देकर मांगे पांच लाख

भोपाल : शहर के ऐशबाग इलाके में एक इवेंट मैनेजर ने अपनी महिला दोस्त के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। इन फोटोज को उसने महिला के पति को भेज दिया और फिर उन्हें इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की। महिला के पति की शिकायत पर ऐशबाग थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला

ऐशबाग थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल के अनुसार 30 वर्षीय योगेश शाक्या चांदबड़ में रहता है। वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है। महिला से उसकी पुरानी दोस्ती है और वह शादी से पहले योगेश के घर के आसपास ही रहती थी। शादी के बाद वह गुरुनानकपुरा इलाके में रहती है। यहीं उसका पति किराने की दुकान चलाता है।
योगेश महिला के घर अक्सर आता-जाता था। दो महीने पहले उसने महिला की आपत्तिजनक फोटो खींच ली थीं। इन्हीं फोटोजे को उसने महिला के पति को भेज दिया और पांच लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर उसने इंटरनेट मीडिया पर इन तस्वीरों को बहुप्रसारित कर बदनाम करने की धमकी दी।

शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया था

व्यापारी ने जब इन फोटो को लेकर पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि योगेश ने दो महीने पहले उसकी फोटो खींची थी। उसी फोटो को दिखाकर योगेश उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बना रहा था। किराना व्यापारी ने योगेश को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इस पर किराना व्यापारी ने पुलिस से शिकायत कर दी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित योगेश को गिरफ्तार कर लिया।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नीमच में खनिज विभाग ने की रेत के अवैध उत्‍खनन पर बड़ी कार्यवाही, गांधीसागर डैम से तीन बोट एवं एक जहाज जप्‍त     |     डिजिटल शिक्षा से बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने देवास में कहा     |     उज्जैन एसपी के निर्देश पर उज्जैन पुलिस द्वारा हरिहर मिलन पर्व के अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन के साथ की मीटिंग     |     सत्य साईं चौराहा से न्याय नगर रोड़ पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही. कालोनी में सार्वजनिक मार्ग बंद कर लगवाए गए गेट भी हटवाये.     |     समाज से बाल विवाह, नातरा झगडा जैसी कुप्रथाएं दूर करने के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत जिले को बाल विवाह मुक्‍त बनाने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, टेंट एवं डी.जे. व्‍यावसायियों की कार्यशाला आयोजित     |     कलेक्टर ने सीएमओ मक्सी एवं पानखेड़ी को कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश दिये —– प्रगतिरत निर्माण कार्यों एवं सीवरेज परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न     |     परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों तथा ब्लाक समन्वयकों की बैठक संपन्न     |     शाजापुर में बनेगा भव्य राम मंदिर, निर्माण का विधि विधान से हुआ भूमि पूजन,     |     प्रत्येक पौधे का क्यूआर कोड … ग्रीन कटनी ऐप से मिलेगी पौधे की अद्यतन उत्तर जीविता की जानकारी     |     मुरैना में एक युवक की चाकू मारकर हत्या ,जानिए क्या है पूरा मामला     |