आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बस-डंपर में जोरदार टक्कर, 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक टूरिस्ट बस एक डंपर से टकरा गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. बस में सवार लोग मथुरा से मुंडन संस्कार कर लौट रहे थे. यह हादसा नसीरपुर के पास हुआ है. इस हादसे में छह लोग घायल भी हैं.

यात्रियों ने आशंका जताई है कि बस चलाते वक्त संभवत: ड्राइवर को झपकी आ गई. इसी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और हादसे की शिकार हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर एसपी ग्रामीण और सीओ भी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

बस में 20 लोग सवार थे, 5 की मौत

लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार वर्षीय बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा गए थे. उनके साथ परिवार और रिश्तेदारों सहित बस में करीब 20 लोग सवार थे. वापस लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ.हादसे में संदीप की पत्नी नीतू (42), बेटी लवशिखा (13), और नैतिक (15) पुत्र सज्जन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इलाज के दौरान 2 अन्य लोगों की भी मौत हो गई.

मौके पर पुलिस पहुंची

हादसे में घायल लोगों में गीता (42), रितिक (12), कार्तिक (9), प्रांशु (13), संजीवन (43), सुशील कुमार (30), शशि देवी (44), चमचम (4), सावित्री देवी (41), आरोही (1.5), रिया (16), पूनम (29), फूलमती (40), सारिका (13) और रूबी (29) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरातफरी मच गई. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद की. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. क्या ड्राइवर को बस चलाते वक्त झपकी आई या वाहन में कोई तकनीकी गड़बड़ी थी, इस बात की जांच की जाएगी. मृतकों के परिजन को सूचना भेज दी गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बस को हाईवे से हटाने की कोशिश की जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |