नोएडा के GIP मॉल की चौथी मंजिल से कूद गई लड़की, मौके पर मौत, परिजन बोले- पति ने उकसाया

उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सेक्टर-39 स्थित द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल (GIP Mall) की चौथी मंजिल से कूदकर एक युवती ने जान दे दी. युवती की पहचान 36 साल की आकांक्षा सूद के रूप में हुई है. पुलिस की मानें तो मृतका दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली थी. उसने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसकी पुलिस जांच कर रही है.

घटना बुधवार देर रात की है. आकांक्षा सूद GIP मॉल पहुंची थीं. वो अचानक मॉल की चौथी मंजिल की इमरजेंसी एग्जिट की सीढ़ियों से कूद गईं. उनके कूदते ही वहां चीख-पुकार मच गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युवती की मौत हो चुकी है.

परिजनों ने लगाया आरोप

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिर शव को परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल PM रिपोर्ट आने का इंतजार है. उधर, मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस को परिजनों ने बताया- हम लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. आकांक्षा की शादी वहीं पर हुई थी. नोएडा से कोई संबंध नहीं है. शादी के 15 दिन बाद आकांक्षा का अपने पति से विवाद हो गया था. उनका तलाक का केस चल रहा था. इस कारण वह डिप्रेशन में रहती थी. ससुरालियों के कारण ही आकांक्षा ने सुसाइड किया.

फिलहाल मामले की जांच जारी है. आकांक्षा के फोन को जांच के लिए भेज दिया गया है. उसके पति और ससुरालियों से भी पूछताछ की जाएगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |