उज्जैन से ढोढर आए थे 9 युवक, हुआ ऐसा कुछ कि जान बचाने फोरलेन पर भागना पड़ा, 1 लापता… एसपी ने संभाला मोर्चा

रतलाम: उज्जैन से ढोढर आए नौ युवकों का ढोढर में स्थानीय दुकान संचालक से विवाद और मारपीट के बाद एक युवक के लापता होने के मामले में एसपी अमित कुमार ने ढोढर चौकी कन्हैया अवश्या को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, उज्जैन निवासी सोमिक, रोहित, लोकेश (गुमशुदा), आनन्द, लखन, गोलु, गड्डु, कार्तिक, सौरभ 1 नवंबर की रात करीब 08.00 बजे परवलिया बांछडा डेरा चौकी ढोढर पहुंचे थे।

यहां किराना दुकान संचालक यश चौहान से सिगरेट खरीदने के दौरान सिगरेट महंगी देने की बात को लेकर लोकेश (गुमशुदा) तथा सोमिक के साथ दुकान संचालक से गाली गलौज झूमा झटकी हुई थी।

फोरलेन पर भागते समय लापता हुआ लोकेश

  • सोमिक ने दुकान संचालक यश को चाकू दिखाकर डराया था और वहां से दोनों निकलकर अपने अन्य साथियों के साथ ठाकुर ढाबा परवलिया में खाना खाने चले गए थे।
  • जहां कुछ देर बाद लगभग रात 09.00 बजे दुकान संचालक यश चौहान अपने साथियों के साथ तीन-चार बाइक पर आए और मारपीट करने लगे।
  • उज्जैन से आए सभी लड़के जान बचाने के लिए फोरलेन पर परवलिया से ढोढर की तरफ भागने लगे। इस दौरान लोकेश कहीं गुम हो गया और शेष सभी साथी लोकेश को 3-4 घंटे तलाशने के बाद घर वापस चले गए।
  • 3 नवंबर को लोकेश के भाई फरियादी रोहित ने पुलिस चौकी पर आकर घटना की जानकारी दी। इस पर गुमशुदगी दर्ज की गई।

चौकी प्रभारी पर लापरवाही का आरोप

फरियादी पक्ष के साथ मारपीट होने संबंधी साक्ष्य प्राप्त होने पर एसपी ने प्रकरण दर्ज करने और एसपी राजेश खाखा के निर्देशन में एसआईटी गठित की। प्रथम दृष्टया मामले में चौकी प्रभारी को लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया जाकर पुलिस लाईन अटैच किया गया।

मंदसौर का गिरोह संगठित रूप से कर रहा था डोडाचूरा तस्करी

इस क्षेत्र से जुड़ी एक अन्य खबर में जानकारी मिली है कि एंबुलेंस से डोडाचूरा की तस्करी करने के मामले में मंदसौर के आरोपी भी शामिल हैं। ये सभी गिरोह बनाकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने मामले में संगठित होकर गिरोह संचालित करने की धारा भी बढ़ाई है।

जांच के दौरान पता चला कि मंदसौर क्षेत्र के 06 लोग एक संगठित गिरोह बनाकर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में इनमें से अधिकतम के विरूद्ध पूर्व से मादक पदार्थ की तस्करी के दो या दो से अधिक अपराध भी दर्ज हैं।

यह लोग सीतामऊ मंदसौर क्षेत्र से मादक पदार्थ की तस्करी कर आरोपी रणजीत व रूपेश के माध्यम से एंबुलेंस द्वारा महाराष्ट्र के हेतराम पुत्र बाबूराम विश्नोई ग्राम जेथला थाना आऊ जिला जोधपुर हाल मुकाम ग्राम तलासरी जिला पालघर महाराष्ट्र को भेज रहे थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बहन की ससुराल पहुंचे भाई को जीप से कुचलने का प्रयास, पड़ोसियों समेत पांच घायल     |     मध्य प्रदेश के इस औद्योगिक शहर में रहते हैं यूपी-बिहार के परिवार, छठ पर्व पर 7 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित     |     उज्जैन से ढोढर आए थे 9 युवक, हुआ ऐसा कुछ कि जान बचाने फोरलेन पर भागना पड़ा, 1 लापता… एसपी ने संभाला मोर्चा     |     11 नवंबर को ओंकारेश्वर से शुरू होगी 50 किमी की नर्मदा परिक्रमा… जानिए कब क्या होगा     |     मध्य प्रदेश में संरक्षित की जाएगी औषधीय गुणों से भरपूर खुरासानी इमली, हर जगह होगी खोज     |     12 नवंबर को छुट्टी घोषित, सरकारी कार्यालय और स्कूल रहेंगे बंद     |     PM मोदी के नेतृत्व में MP और छत्तीसगढ़ सांझी संस्कृति को सहेजते हुए सांझे विकास के पथ पर अग्रसर- CM मोहन     |     ‘मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा’ दंगा फैलाने वालों को विजयवर्गीय का खुला संदेश     |     Pizza में निकले जिंदा कीड़े! शख्स ने शेयर किया VIDEO, अगर आप भी हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान     |     लोगों के पैरों में प्रधानमंत्री ट्रूडो की तस्वीरें… कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का अनोखा विरोध     |