लोगों के पैरों में प्रधानमंत्री ट्रूडो की तस्वीरें… कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का अनोखा विरोध

इंदौर : कनाडा में एक के बाद एक हिंदू और हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। वहीं हमले को लेकर जहां अलग-अलग संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने इंदौर में अलग तरह से विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर कनाडा के प्रधानमंत्री के फोटो लगाकर विरोध जताया है जो सुर्खियों में बना हुआ है।

देशभर में कनाडा में जिस तरह से हिंदुओं पर अलग-अलग तरह से घटनाएं घटित हो रही है। उसके चलते जमकर विरोध जताया जा रहा है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने इंदौर में कनाडा में रह रहे हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर अनोखे तरीके से विरोध जताया है। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के रीगल चौराहे पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो के फोटो लगाकर उसे पर जस्टिस ट्रूडो मुर्दाबाद लिखकर उसे सड़क पर चिपका दिया है। इस दौरान जस्टिस ट्रूडो के ऊपर से कई गाड़ियां भी गुजर रही है। फिलहाल कांग्रेस ने जिस तरह से विरोध जताया है। वह सुर्खियों में बना हुआ है। वही अब देखना होगा कि कांग्रेस ने जिस तरह से हिंदुओं के पक्ष में आवाज उठाई है। उसके बाद अब अन्य हिंदूवादी संगठन किस तरह से मोर्चा संभालते हैं। यह देखने लायक रहेगा।

बता दें कनाडा में पिछले कुछ दिनों से हिंदू मंदिर और हिंदुओं पर हमले किया जा रहे हैं। पिछले दिनों ही वहां पर मौजूद दो मंदिरों पर हमला होने के साथ ही हिंदुओं को टारगेट कर उनके साथ मारपीट की गई है और यह बात सामने आ रही है कि वहां पर रहने वाले खालिस्तान समर्थकों के द्वारा इस तरह से घटनाक्रम को अंजाम दिया है। उसी के चलते कांग्रेस ने इस तरह से अनोखा प्रदर्शन कर विरोध जताया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बहन की ससुराल पहुंचे भाई को जीप से कुचलने का प्रयास, पड़ोसियों समेत पांच घायल     |     मध्य प्रदेश के इस औद्योगिक शहर में रहते हैं यूपी-बिहार के परिवार, छठ पर्व पर 7 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित     |     उज्जैन से ढोढर आए थे 9 युवक, हुआ ऐसा कुछ कि जान बचाने फोरलेन पर भागना पड़ा, 1 लापता… एसपी ने संभाला मोर्चा     |     11 नवंबर को ओंकारेश्वर से शुरू होगी 50 किमी की नर्मदा परिक्रमा… जानिए कब क्या होगा     |     मध्य प्रदेश में संरक्षित की जाएगी औषधीय गुणों से भरपूर खुरासानी इमली, हर जगह होगी खोज     |     12 नवंबर को छुट्टी घोषित, सरकारी कार्यालय और स्कूल रहेंगे बंद     |     PM मोदी के नेतृत्व में MP और छत्तीसगढ़ सांझी संस्कृति को सहेजते हुए सांझे विकास के पथ पर अग्रसर- CM मोहन     |     ‘मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा’ दंगा फैलाने वालों को विजयवर्गीय का खुला संदेश     |     Pizza में निकले जिंदा कीड़े! शख्स ने शेयर किया VIDEO, अगर आप भी हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान     |     लोगों के पैरों में प्रधानमंत्री ट्रूडो की तस्वीरें… कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का अनोखा विरोध     |