दिशा मीटिंग में हुए शामिल, शहीद चौक का किया उद्घाटन, राहुल गांधी के रायबरेली दौरे में क्या-क्या खास

कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे के लिए रायबरेली पहुंचे हैं. राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, उसके बाद उन्होंने सड़क मार्ग से आगे का रास्ता तय किया. इसी बीच राहुल गांधी हर बार की तरह चुरवा हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए रुके.

राहुल गांधी ने विधि विधान से पूजन अर्चना की. बछरावां में मौजूद चुरवा में बने हनुमान मंदिर में राहुल गांधी जब भी सड़क मार्ग से रायबरेली जाते हैं तो वो मंदिर में रुकते हैं और पूजा अर्चना करते हैं. लोकसभा चुनाव के बाद सांसद का यह रायबरेली का तीसरा और उत्तर प्रदेश का पांचवां दौरा है.

दिशा बैठक में हुए शामिल

राहुल गांधी रायबरेली पहुंचने के बाद डिग्री कालेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का उद्घाटन करने पहुंचे. इसी के बाद राहुल गांधी बचत भवन में दिशा की बैठक में शामिल हुए. इन सभी कार्यक्रम के दौरान अमेठी सांसद के एल शर्मा भी राहुल गांधी के साथ शामिल रहेंगे. विधायक, एमएलसी समेत प्रशासनिक अधिकारी भी दिशा की बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

सड़क का करेंगे शिलान्यास

कई अहम कार्यक्रमों के लिए रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल होने के साथ-साथ अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वो पीएमजेएसवाई योजना के अंतर्गत बनी सड़क का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

शाम को हैदराबाद के लिए होंगे रवाना

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कहा, राहुल गांधी रायबरेली से सांसद हैं. दिशा बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सांसद करते हैं. इतने व्यस्त शेड्यूल होने के बावजूद राहुल गांधी एक सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए रायबरेली जा रहे हैं. वो कुछ सड़कों का उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा, राहुल गांधी की यह एक दिवसीय यात्रा है वो इसके बाद शाम को हैदराबाद जाएंगे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बहन की ससुराल पहुंचे भाई को जीप से कुचलने का प्रयास, पड़ोसियों समेत पांच घायल     |     मध्य प्रदेश के इस औद्योगिक शहर में रहते हैं यूपी-बिहार के परिवार, छठ पर्व पर 7 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित     |     उज्जैन से ढोढर आए थे 9 युवक, हुआ ऐसा कुछ कि जान बचाने फोरलेन पर भागना पड़ा, 1 लापता… एसपी ने संभाला मोर्चा     |     11 नवंबर को ओंकारेश्वर से शुरू होगी 50 किमी की नर्मदा परिक्रमा… जानिए कब क्या होगा     |     मध्य प्रदेश में संरक्षित की जाएगी औषधीय गुणों से भरपूर खुरासानी इमली, हर जगह होगी खोज     |     12 नवंबर को छुट्टी घोषित, सरकारी कार्यालय और स्कूल रहेंगे बंद     |     PM मोदी के नेतृत्व में MP और छत्तीसगढ़ सांझी संस्कृति को सहेजते हुए सांझे विकास के पथ पर अग्रसर- CM मोहन     |     ‘मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा’ दंगा फैलाने वालों को विजयवर्गीय का खुला संदेश     |     Pizza में निकले जिंदा कीड़े! शख्स ने शेयर किया VIDEO, अगर आप भी हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान     |     लोगों के पैरों में प्रधानमंत्री ट्रूडो की तस्वीरें… कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का अनोखा विरोध     |