पुलिस चौकी के Toilet में नौजवान संग घुसी बूढ़ी औरत, बनाने लगे संबंध, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) से सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वीडियो पुलिस चौकी का है. इसमें दिखा कि पुलिस चौकी के टॉयलेट में एक बूढ़ी महिला और युवक ने संबंध बनाए. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो तुरंत जांच के आदेश दिए गए. वीडियो कब का है और किसने बनाया, फिलहाल इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है.

लेकिन इतना जरूर पता लगा है कि वीडियो हरदोई की ही एक पुलिस चौकी का है. सूत्रों के मुताबिक, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राघोपुर चौकी परिसर में बने बाथरूम का ये वीडियो है. जिसमें एक युवक और अधेड़ उम्र की महिला के साथ रंगरेलियां मनाता दिखा. कुछ जानकारों का कहना है कि यह वीडियो कुछ ही दिन पुराना है.

पुलिस को नहीं लगी भनक

वायरल हुआ ये अश्लील वीडियो (Vulgur Video) करीब 01 मिनट 41 सेकंड का है. हैरानी की बात तो ये थी कि चौकी के बाथरूम में यब सब हुआ और किसी पुलिस वाले को इसकी भनक तक नहीं लगी. फिलहाल तमाम गुत्थियों को सुलझाने में पुलिस अधिकारी जुटे हुए हैं. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (SP) नपेंद्र सिंह ने कहा कि वीडियो की जांच सीओ बिलग्राम सुनील कुमार शर्मा को दी गई है. वो इस केस की अच्छे से जांच कर रहे हैं.

पुलिस महकमे में हड़कंप

वीडियो में दिख रहे दोनों लोगों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक ने वीडियो के जानकारी न होने की बात कही है. देखना ये होगा कि कब पुलिस इस केस को सुलझाती है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |