आशिक की बांहों में थी शादीशुदा बेटी, देखकर गुस्सा हुई मां… दोनों ने मिलकर कर दी हत्या

हरियाणा के नूंह से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक बेटी पर ही अपनी मां को मारने का आरोप लगा है. लड़की के चाचा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया है कि लड़की की शादी हो चुकी है लेकिन उसके अभी भी गांव के एक शख्स से अवैध संबंध हैं. लड़की कुछ दिन पहले ही अपने घर आई थी इसी दौरान रात के वक्त उसने अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया. जब मां ने इसका विरोध किया तो उसने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक यह मामला नूंह जिले के अलालपुर गांव का है. सोमवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली थी कि अलालपुर गांव में रहने वाली एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर शव मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव कब्जे में ले लिया. पुलिस जब जांच कर रही थी तो महिला के देवर ने सामने आकर पुलिस को बताया कि महिला की मौत उसकी 20 साल की विवाहित बेटी और उसके आशिक ने की है.

आशिक को बुलाया घर

पुलिस ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय महिला का नाम रुखसाना है, उसकी 20 साल की बेटी कुछ वक्त पहले ही उसके घर आई थी. रविवार की रात करीब 9 बजे अपने सारे काम करके सोने के लिए चली गई थी. उसी वक्त उसकी बेटी ने गांव के ही शख्स को घर पर बुला लिया. युवती के चाचा ने बताया कि उसका गांव के ही एक शख्स के साथ अवैध संबंध हैं. जब शोर सुनकर महिला की आंख खुली तो उसकी बेटी और उसका बॉयफ्रेंड आपत्तिजनक हालत में थे. युवती और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर महिला का गला घोंट कर उसे मारा है.

मौसी को लगाया कॉल

महिला के देवर ने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी ने महिला की मौत की खबर सबसे पहले परिजनों को नहीं दी बल्कि उसने पहले अपनी मौसी को कॉल करके यह जानकारी दी. पुलिस ने महिला के देवर की शिकायत के आधार पर उसकी भतीजी और उसके गांव के ही आशिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. पुलिस ने बताया कि देवर के बयानों के आधार पर महिला की बेटी और एक अन्य युवक के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की है. जांच की जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बहन की ससुराल पहुंचे भाई को जीप से कुचलने का प्रयास, पड़ोसियों समेत पांच घायल     |     मध्य प्रदेश के इस औद्योगिक शहर में रहते हैं यूपी-बिहार के परिवार, छठ पर्व पर 7 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित     |     उज्जैन से ढोढर आए थे 9 युवक, हुआ ऐसा कुछ कि जान बचाने फोरलेन पर भागना पड़ा, 1 लापता… एसपी ने संभाला मोर्चा     |     11 नवंबर को ओंकारेश्वर से शुरू होगी 50 किमी की नर्मदा परिक्रमा… जानिए कब क्या होगा     |     मध्य प्रदेश में संरक्षित की जाएगी औषधीय गुणों से भरपूर खुरासानी इमली, हर जगह होगी खोज     |     12 नवंबर को छुट्टी घोषित, सरकारी कार्यालय और स्कूल रहेंगे बंद     |     PM मोदी के नेतृत्व में MP और छत्तीसगढ़ सांझी संस्कृति को सहेजते हुए सांझे विकास के पथ पर अग्रसर- CM मोहन     |     ‘मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा’ दंगा फैलाने वालों को विजयवर्गीय का खुला संदेश     |     Pizza में निकले जिंदा कीड़े! शख्स ने शेयर किया VIDEO, अगर आप भी हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान     |     लोगों के पैरों में प्रधानमंत्री ट्रूडो की तस्वीरें… कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का अनोखा विरोध     |