आशिक की बांहों में थी शादीशुदा बेटी, देखकर गुस्सा हुई मां… दोनों ने मिलकर कर दी हत्या

हरियाणा के नूंह से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक बेटी पर ही अपनी मां को मारने का आरोप लगा है. लड़की के चाचा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया है कि लड़की की शादी हो चुकी है लेकिन उसके अभी भी गांव के एक शख्स से अवैध संबंध हैं. लड़की कुछ दिन पहले ही अपने घर आई थी इसी दौरान रात के वक्त उसने अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया. जब मां ने इसका विरोध किया तो उसने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक यह मामला नूंह जिले के अलालपुर गांव का है. सोमवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली थी कि अलालपुर गांव में रहने वाली एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर शव मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव कब्जे में ले लिया. पुलिस जब जांच कर रही थी तो महिला के देवर ने सामने आकर पुलिस को बताया कि महिला की मौत उसकी 20 साल की विवाहित बेटी और उसके आशिक ने की है.

आशिक को बुलाया घर

पुलिस ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय महिला का नाम रुखसाना है, उसकी 20 साल की बेटी कुछ वक्त पहले ही उसके घर आई थी. रविवार की रात करीब 9 बजे अपने सारे काम करके सोने के लिए चली गई थी. उसी वक्त उसकी बेटी ने गांव के ही शख्स को घर पर बुला लिया. युवती के चाचा ने बताया कि उसका गांव के ही एक शख्स के साथ अवैध संबंध हैं. जब शोर सुनकर महिला की आंख खुली तो उसकी बेटी और उसका बॉयफ्रेंड आपत्तिजनक हालत में थे. युवती और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर महिला का गला घोंट कर उसे मारा है.

मौसी को लगाया कॉल

महिला के देवर ने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी ने महिला की मौत की खबर सबसे पहले परिजनों को नहीं दी बल्कि उसने पहले अपनी मौसी को कॉल करके यह जानकारी दी. पुलिस ने महिला के देवर की शिकायत के आधार पर उसकी भतीजी और उसके गांव के ही आशिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. पुलिस ने बताया कि देवर के बयानों के आधार पर महिला की बेटी और एक अन्य युवक के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की है. जांच की जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जीजा भी गायब, साली भी नहीं मिल रही…एक महीने से ढूंढ-ढूंढ कर घरवाले बेहाल; पुलिस से लगाई गुहार     |     CIA, मोसाद से ISI तक, दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसियां कैसे बनीं? यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले से चर्चा में आईं     |     मैसूर की राजमाता ने तिरुमाला मंदिर में दान किए 100 किलो के चांदी के दीपक, क्या है 300 साल पुरानी परंपरा?     |     पहले फंदे पर लटका फिर रेत लिया गला, अस्पताल ले गए तो एंबुलेंस से भागा, युवक पर शादी का भूत सवार; बोला- जल्द बनाओ दूल्हा नहीं तो…     |     नाराजगी दूर करना या OBC समीकरण को साधना… भुजबल को मंत्री बनाने के लिए पीछे अजित पवार का प्लान?     |     मुंबई में फिर कोरोना की दहशत! 53 मरीज मिले पॉजिटिव; दो की मौत; अलर्ट पर विभाग     |     हेलीकॉप्टर बुकिंग कर ली है, लेकिन अब कैंसिल करना है, पैसा मिलेगा या नहीं? जान लीजिए     |     पूरा पाकिस्तान भारत की जद में, बच नहीं पाएगा… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद टॉप आर्मी अफसर का बड़ा दावा     |     सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मंत्री विजय शाह केस में एसआईटी का गठन, इन 3 IPS को मिली जांच     |     ज्योति के 487 Video, जिसमें छिपे ‘राज’ की तलाश में एजेंसियां, पहलगाम अटैक के बाद ऐसा क्या किया, जिससे रडार पर आई?     |