कौन थे सिद्धू-कान्हू, जिनका झारखंड चुनाव में BJP ने किया जिक्र

शहीद सिद्धू-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू ने शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी और निशिकांत दुबे समेत संथाल के बीजेपी प्रत्याशियों की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. अब आरोप लग रहे हैं कि उन्हें जबरदस्ती बीजेपी में शामिल कराया गया है. इसको लेकर निशिकांत दुबे ने जवाब देते हुए कहा कि पहले देश को यह जानने की जरूरत है कि शहीद सिद्धू-कान्हू कौन थे.

उन्होंने शहीद सिद्धू-कान्हू के बारे में बात करते हुए कहा कि अंग्रेजों को जो भारत छोड़ने के लिए पहली 1857 की क्रांति हुई थी. उससे पहले सिद्धू-कान्हू ने अंग्रेजों को अल्टीमेटम दिया कि आपको देश छोड़ना पड़ेगा. उस वक्त जो संथाल के कलेक्टर थे. उन्होंने बहुत अच्छी बात लिखी कि तीन मीटिंग वायसराय करना चाहते थे. उन्होंने तीन बार अपने लोगों को भेजा कि इस तरह की बातें न करें, जब वह नहीं मानें उन्होंने कहा कि हम किसी भी हाल में अंग्रेजों की गुलामी नहीं करेंगे. इसके बाद उन्होंने अपनी शहादत दे दी.

JMM-कांग्रेस के सामने क्या झुकेंगे?

निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि जब वह अंग्रेजों के सामने नहीं झुके, तो यह झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस के सामने क्या झुकेंगे. अगर वह बीजेपी की विचारधारा में आए हैं, तो जबरदस्ती कोई कर नहीं सकता. मंडल मुर्मू कितने जरूरी होंगे. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि मुख्यमंत्री ने उन्हें अपना प्रस्तावक बनाया. कोई भी अगर चुनाव में अपना प्रस्तावक बनाता है, तो किसी महत्वपूर्ण को बनाता है.

मंडल मुर्मु को लेकर कही यह बात

उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू-कान्हू परिवार में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा लड़का मंडल मुर्मु हैं, जो इंजीनियर हैं. ऐसा नहीं है कि गांव का कोई लड़का है, जो चीजों को समझता है. उसको यह अंदाजा लग गया कि संथाल में जब 1951 में जब जनगणना हुई, तो 45 प्रतिशत आदिवासियों की आबादी थी. आज जब 2011 की जनगणना हुई तो 28 प्रतिशत रह गई और जब यह आगे होगी आबादी सिर्फ 24-25 प्रतिशत रह जाएगी, जो वहां की लड़कियां हैं. उनके साथ बांग्लादेशी घुसपैठी शादियां कर रहे हैं, जबरदस्ती बलात्कार कर रहे हैं, जो जमीन है उसको लूटा जा रहा है.

बांग्लादेशी घुसपैठियों का बोलबाला

यही नहीं निशिकांत दुबे आगे कहा कि चारों तरफ बांग्लादेशी घुसपैठियों का बोलबाला है और हेमंत सोरेन की सरकार हमेशा वोट बैंक की राजनीति में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही है. यदि समाज अभी नहीं जगा, तो आदिवासियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.क्योंकि JMM का इतिहास क्या है, जिसने झारखंड बनाने का विरोध किया. आज वह उसके साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है. उसकी सरकार में वो शामिल है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बहन की ससुराल पहुंचे भाई को जीप से कुचलने का प्रयास, पड़ोसियों समेत पांच घायल     |     मध्य प्रदेश के इस औद्योगिक शहर में रहते हैं यूपी-बिहार के परिवार, छठ पर्व पर 7 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित     |     उज्जैन से ढोढर आए थे 9 युवक, हुआ ऐसा कुछ कि जान बचाने फोरलेन पर भागना पड़ा, 1 लापता… एसपी ने संभाला मोर्चा     |     11 नवंबर को ओंकारेश्वर से शुरू होगी 50 किमी की नर्मदा परिक्रमा… जानिए कब क्या होगा     |     मध्य प्रदेश में संरक्षित की जाएगी औषधीय गुणों से भरपूर खुरासानी इमली, हर जगह होगी खोज     |     12 नवंबर को छुट्टी घोषित, सरकारी कार्यालय और स्कूल रहेंगे बंद     |     PM मोदी के नेतृत्व में MP और छत्तीसगढ़ सांझी संस्कृति को सहेजते हुए सांझे विकास के पथ पर अग्रसर- CM मोहन     |     ‘मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा’ दंगा फैलाने वालों को विजयवर्गीय का खुला संदेश     |     Pizza में निकले जिंदा कीड़े! शख्स ने शेयर किया VIDEO, अगर आप भी हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान     |     लोगों के पैरों में प्रधानमंत्री ट्रूडो की तस्वीरें… कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का अनोखा विरोध     |