चटाई पर सोई महिला के शरीर पर रेंगने लगा सांप, अंत देख हैरान रह जाएंगे आप

सांप धरती पर मौजूद एक ऐसा जीव है, जिसे देखकर इंसान तो क्या जानवर भी कोसों दूर भागते हैं क्योंकि अगर इसने काट लिया तो सीधा यमराज जी दर्शन देने आ जाते हैं. यही कारण है कि इंसान तो इंसान जानवर भी इससे दूर रहने में अपनी भलाई मानते हैं. इसने अगर किसी को काट लिया तो उसका बचना मुश्किल हो जाता है. इन दिनों सांप से संबंधित एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो बेहद रोमांचक है.

वीडियो में एक महिला घर के बाहर चटाई बिछाकर गहरी नींद में सोती नजर आ रही है. उसने अपने हाथ से अपना चेहरा ढंक रखा है, ताकि आंखों पर रोशनी का असर न पड़े और वो नींद में सोती रहे. हालांकि इस दौरान एक सांप आ जा जाता है. जिसे देखकर यूजर्स हैरान नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अपने आप में काफी डरावना है क्योंकि वीडियो में दिख रहा सांप बहुत बड़ा है और साथ ही दिखने में भी वो बहुत जहरीला सांप लग रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो की शुरुआत में नजर आता है कि जमीन पर घोड़े बेचकर सो रही है, इसी दौरान उसके पास सांप आता है और उसके शरीर पर चढ़ जाता है और फिर कुछ पल बाद वो वहां से उतरकर नीचे रेंगने लगता है, जिसे देखकर समझ आ रहा है कि वो महिला को नुकसान नहीं पहुंचाना चाह रहा है, बल्कि वहां से निकलने के लिए जगह खोज रहा है. हालांकि ये वीडियो कहां का है. इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है, लेकिन ये वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो को इंस्टा पर india.yatra नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं, साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि – ‘वीडियो बनाने वाला शायद सांप के कांटने का इंतजार कर रहा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ खुद को वायरल करने के लिए किस हद तक जा रहे हैं लोग.’ तीसरे यूजर ने लिखा- ‘मुझे लग रहा है कि ये सपेरा है.’

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बहन की ससुराल पहुंचे भाई को जीप से कुचलने का प्रयास, पड़ोसियों समेत पांच घायल     |     मध्य प्रदेश के इस औद्योगिक शहर में रहते हैं यूपी-बिहार के परिवार, छठ पर्व पर 7 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित     |     उज्जैन से ढोढर आए थे 9 युवक, हुआ ऐसा कुछ कि जान बचाने फोरलेन पर भागना पड़ा, 1 लापता… एसपी ने संभाला मोर्चा     |     11 नवंबर को ओंकारेश्वर से शुरू होगी 50 किमी की नर्मदा परिक्रमा… जानिए कब क्या होगा     |     मध्य प्रदेश में संरक्षित की जाएगी औषधीय गुणों से भरपूर खुरासानी इमली, हर जगह होगी खोज     |     12 नवंबर को छुट्टी घोषित, सरकारी कार्यालय और स्कूल रहेंगे बंद     |     PM मोदी के नेतृत्व में MP और छत्तीसगढ़ सांझी संस्कृति को सहेजते हुए सांझे विकास के पथ पर अग्रसर- CM मोहन     |     ‘मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा’ दंगा फैलाने वालों को विजयवर्गीय का खुला संदेश     |     Pizza में निकले जिंदा कीड़े! शख्स ने शेयर किया VIDEO, अगर आप भी हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान     |     लोगों के पैरों में प्रधानमंत्री ट्रूडो की तस्वीरें… कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का अनोखा विरोध     |