नशेबाज लड़की से बनाते रहे संबंध, 20 लोग हो गए HIV पॉजिटिव, पत्नियों में भी फैला संक्रमण

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक नशेड़ी लड़की ने कोहराम मचा दिया. नशे की लत में उसने लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे अवैध संबंध बनाए. उसके संपर्क में आए 20 लोग एचआईवी पॉजीटिव पाए गए हैं. इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. ये महिलाएं उन युवकों की पत्नियां हैं जिन्होंने नशेड़ी लड़की से अवैध संबंध बनाए थे. मामला पुलिस तक पहुंच गया है. एचआईवी पॉजिटिव लोगों से पूछताछ की जा रही है.

नशेड़ी लड़की के संपर्क में ज्यादातर नशेबाज युवक ही एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं यह भी बताया जाता है कि जो नशेड़ी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से कई शादीशुदा हैं. जिनके संपर्क में आने के बाद उनकी पत्नियों भी एचआईवी पॉजीटिव पाई गई हैं. 6 माह में रामनगर में 20 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला अस्पताल की जांच में इनकी पुष्टि की गई है.

नशेबाज लड़की ने कर दिए HIV पॉजिटिव

स्थानीय लोगों के मुताबिक, रामनगर में एक नाबालिग लड़की नशा करती है. वह स्मैक व अन्य महंगे नशीले पदार्थों का सेवन करती है. इसके लिए वह लोगों को फंसाकर उनसे अवैध संबंध बनाकर पैसे लेती है. उसके संपर्क में अधिकतर नशेबाज युवक रहते हैं. नाबालिक लड़की को खुलेआम शहर की किसी भी गली में घूमते हुए देखा जा सकता है.

ऐसे हुआ खुलासा

लोगों में एचआईवी पॉजिटिव होने का खुलासा तब हुआ जब लड़की के संपर्क में आए नशेड़ी युवकों के स्वास्थ्य में कमजोरी व अन्य शिकायतें मिली. परिजन जब इनका परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे तो उनकी जांच में एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. सभी HIV पॉजिटिव मरीजों की काउंसिलिंग की गई तो एक ही लड़की का नाम सामने आया.

हर साल आते हैं 20 केस

मामले में जानकारी देते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश पंत ने बताया कि रामनगर में पिछले तीन से चार वर्ष में हर वर्ष करीब 20 केस एचआईवी पॉजिटिव के पाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष अप्रैल से लेकर अभी तक 6 माह में 19 एचआईवी पॉजीटिव पाए गए हैं, जिनकी जांच रामनगर के सरकारी अस्पताल में की गई है. उन्होंने कहा कि मामला काफी गंभीर है तथा इसकी जांच कराई जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग भी एचआईवी पॉजिटिव आए हैं वह कम उम्र के हैं. इधर मामला उजागर होने के बाद अवैध संबंध बनाने वालो मे हड़कंप मचा हुआ है. वहीं स्वास्थ्य विभाग व पुलिस एवं प्रशासन भी जांच में जुट गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |