‘मारो उसे, ये उस समुदाय का है…’ स्कूटी टकराने पर दबंगों ने कर दिया हमला, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्कूटी से स्कूटी टकराने पर मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति की सड़क पर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. गाड़ी टकराने को लेकर हुई कहासूनी और विवाद के चलते दबंगों व्यक्ति के चेहरे पर दाढ़ी देखकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शख्स को इलाज के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई किए जाने की सूचना मिलते ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता समेत समाजवादी पार्टी के नेता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. सपा नेता ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा ये सरकार नफरत की राजनीति करके सत्ता में बने रहना चाहती है. सपा नेता ने इस वारदात में भारतीय जनता पार्टी के लोगों के शामिल होने का भी आरोप लगाया हैं. वहीं पुलिस मामले में जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई करने में जुटी है.

क्या है मामला?

अलीगढ़ जिले के थाना देहली गेट क्षेत्र में देर रात शाहजमल निवासी राशिद अपने बेटे के साथ बीमार बुजुर्ग पिता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहा था. रास्ते में राशिद की स्कूटी- दूसरी स्कूटी सवार दो युवकों से टकरा गई. राशिद ने बताया कि स्कूटी से स्कूटी टकराने को लेकर स्कूटी सवार दोनों दबंग युवक अपनी गाड़ी खड़ी कर उसके बेटे के पास पहुंचे और उसके बेटे के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए.

विवाद को बढ़ता हुआ देख उसने अपने बेटे को समझा बूझकर घर भेज दिया. इस दौरान उन दोनों दबंग युवकों ने उसको पकड़ते हुए अपने दोस्तों को फोन कर एक दर्जन से ज्यादा दोस्तों को मौके पर बुला लिया. मौके पर पहुंचे एक दर्जन से ज्यादा दबंग युवकों ने उसको घेरकर गाली गलौज करते हुए कहा “ये दाढ़ी वाला इसको मार दो. इसके बाद दबंगों ने उसके ऊपर लात घुसो से हमला बोलते हुए जमीन पर गिरकर उसके चेहरे पर लात घूंसे बरसाते हुए मारपीट कर बेरहमी से जमकर पिटाई की.

भागकर बचाई जान

रशीद ने बताया कि दबंगों ने पिता के इलाज के लिए उसकी जेब में रखें 20 हजार नगद रुपये और मोबाइल भी चोरी कर लिए. ऐसे में किसी तरह उसने दबंगों के चंगुल से अपनी जान बचाकर मौके से भागकर पुलिस स्टेशन जाकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |