कौन होगा रतन टाटा के 7900 करोड़ का मालिक? वसीयत में सामने आए ये 4 नाम

बीते दिनों भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन मुंबई के अस्पताल में हो गया था. उसके बाद से उनकी वसीयत का मालिक कौन होगा? इसपर लगातार चर्चा चल रही थी. अब इसका भी डिटेल सामने आ गया है. अगस्त 2023 में जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, रतन टाटा के पास टाटा संस में 0.83% हिस्सेदारी थी. जिसकी वजह से उनकी कुल संपत्ति लगभग 7,900 करोड़ रुपए आंकी गई थी. वहीं अगर टाटा की बाकी संपत्तियों को मिलाकर देखा जाए तो इस समय उनकी टोटल संपत्ति 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक है.

वसीयत में है इन चार लोगों का नाम

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, रतन टाटा ने अपने पीछे एक डिटेल वसीयत छोड़ी थी, जिसका अमल उनके नजदीकी लोग करेंगे. वसीयत में उनकी सौतेली बहनें शिरीन और डायना जेजीभॉय, वकील दारायस खंबाटा और उनके घनिष्ठ मित्र मेहली मिस्त्री का नाम शामिल है. हालांकि वसीयत की पूरी डिटेल सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि टाटा की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा चैरिटी के लिए समर्पित किया जाएगा. यह रतन टाटा के जीवन के उस परोपकारी दृष्टिकोण का प्रमाण है, जिसके लिए वे हमेशा से जाने जाते थे.

कौन हैं मेहली मिस्त्री?

मेहली मिस्त्री जो रतन टाटा के नजदीकी मित्र थे, उन्होंने टाटा ट्रस्ट के साथ भी लंबे समय तक काम किया है. टाटा ट्रस्ट, जो टाटा संस का 52% हिस्सा रखते हैं, कंपनी के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इन ट्रस्टों का काम सामाजिक और परोपकारी गतिविधियों में निवेश करना है, जो रतन टाटा के विचारधारा का प्रतीक है.

क्या कहते हैं उनके वकील?

वकील दारायस खंबाटा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने न तो वसीयत का ड्राफ्ट तैयार किया था और न ही इसके बारे में कोई सलाह दी थी. उनके अनुसार, उन्होंने रतन टाटा की वसीयत को पहली बार उनके निधन के बाद देखा. आखिरकार, वसीयत के एग्जीक्यूटर की यह जिम्मेदारी है कि वे रतन टाटा की अंतिम इच्छाओं का पालन सुनिश्चित करें. टाटा की वसीयत यह साबित करती है कि वे संपत्ति से अधिक परोपकार को महत्व देते थे, और उनका जीवन हमेशा समाज के लिए योगदान करने पर केंद्रित रहा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |