UP उपचुनाव में अखिलेश यादव के सुर में बोल रहे हैं संजय निषाद, लखनऊ की सड़कों पर पोस्टर भी सेम

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद यूपी उपचुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सुर में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सीट के लिए नहीं जीत के लिए खड़े हैं. इसी तरह का बयान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी दिया था. कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अखिलेश ने कहा था कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. बात सीट की नहीं बात जीत की है.

इतना ही नहीं, अखिलेश यादव की तरह निषाद पार्टी ने भी लखनऊ में ’27 के खेवनहार’ का पोस्टर लगाया है. यह पोस्टर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में लगाया गया है. इससे पहले लखनऊ में सपा ने ‘सत्ताईस के सत्ताधीश’ का पोस्टर लगाया था.

यूपी उपचुनाव में एक भी सीट ना मिलने के बाद निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि सपा और कांग्रेस को हटाने के लिए पार्टी बनाई थी. अब वह ना आ जाए इसलिए एनडीए को जिताना है. दिल्ली में निषाद समाज के आरक्षण की बात हुई है. जल्द ही आरक्षण का निष्कर्ष निकलेगा. निषाद समाज बीजेपी को जिताए क्योंकि बीजेपी ही उनको अधिकार दिला सकती है.

जीत के लिए बीजेपी का जी-जान से समर्थन करेंगे- संजय

सीट ना मिलने के सवाल पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. संजय निषाद ने कहा कि दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मेरी बात हुई है. उपचुनाव में चुनाव नहीं लड़ेंगे. जीत के लिए बीजेपी का जी-जान से समर्थन करेंगे. वहीं, दो सीटों की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि सीट के लिए नहीं जीत के लिए खड़े हैं. कभी-कभी परिस्तिथियों के हिसाब से काम करना पड़ता है. पिछली सरकार ने हमें OBC में डालकर अन्याय किया है.

‘सत्ताईस के सत्ताधीश’ के बाद अब ‘सत्ताईस के खेवनहार’

संजय निषाद के आवास के बाहर पोस्टर लगाया गया है और पोस्टर में लिखा गया है, ’27 के खेवनहार’. इससे पहले समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव का पोस्टर लगाया गया था, उसमें लिखा गया था ’27 के सत्ताधारी’. पूरे लखनऊ में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा गया है ’27 के खेवनहार’. इस तरह उपचुनाव से पहले यूपी की राजनीति में ‘सत्ताईस के सत्ताधीश’ के बाद अब ‘सत्ताईस के खेवनहार’ की भी एंट्री हो गई है. यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर न्यायालय परिसर में हुआ माननीय न्यायाधीश का विदाई समारोह एवं आगमन पर स्वागत समारोह कार्यक्रम     |     इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में दुकानदारों पर हो रहे हमले और ट्रैफिक जाम को लेकर व्यापारियों ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध     |     बागेश्वर बाबा की हिंदुओं से अपील- सभी अपने-अपने नाम के आगे हिंदू लगाना प्रारंभ करें     |     करंट लगने से तीन हाथियों की दर्दनाक मौत, वन विभाग करवा रहा पोस्टमार्टम     |     शादी डॉटकॉम पर युवती से की दोस्ती शादी का झांसा देकर किया रेप, जानिए पूरा मामला     |     चलती ट्रेन से प्रेमी जोड़े ने लगाई छलांग, दोनों की दर्दनाक मौत     |     रायसेन में नाबालिग लड़के ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,पुलिस मामले की जांच में जुटी     |     भोपाल में पंचसेवा गृह निर्माण सहकारी संस्था में धोखाधड़ी का मामला, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) में प्रकरण दर्ज     |     गुना पहुंचे पूर्व CM दिग्विजय सिंह, कहा – कांग्रेस सरकार में कभी किसानों को लाठियों के बीच नहीं लेना पड़ी खाद     |     बड़वानी में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलट गया मिनी ट्रक ,चार लोगों की मौत     |