जालौन: प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, गले लगकर रोई… फिर दोनों फंदे से लटक गए; इस बात से थे नाराज

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक प्रेमी जोड़े ने परिवार की नाराजगी की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार देर रात को लड़की अपने प्रेमी के घर मिलने पहुंची. उसने अपने प्रेमी से बात की और फिर उससे मिलकर रोई. इसके बाद दोनों ने साथ ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लोगों को इस घटना की जानकारी सुबह हुई तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच करने के बाद दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फिलहाल ये पता लगाने में जुटी है कि किन परिस्थितियों में दोनों ने आत्महत्या की है.

घटना जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बड़ागांव की है. दोनों इसी गांव के रहने वाले थे. युवक की पहचान 24 वर्षीय कुंवरलाल के रूप में हुई है जो कि गोपीलाल का बेटा था. वहीं, लड़की की पहचान बजरंगी निषाद की बेटी पूनम के रूप में हुई है. दोनों के बीच 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों चोरी छिपे एक दूसरे से मिलते थे.

इसके बारे में जब दोनों के घरवालों को पता चला तो उन्होंने इस रिश्ते के प्रति नाराजगी जाहिर की. इसके बाद दोनों के परिवार ने इनके प्यार पर पहरा लगा दिया. मिलने पर भी रोक लगा दिया. इसके बावजूद दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे से चोरी छिपे मिलते रहे. शुक्रवार की देर रात प्रेमिका पूनम अपने प्रेमी कुंवरलाल से मिलने के लिए उसके घर पहुंची. दोनों एक दूसरे से मिले और मिलकर खूब रोए.

प्यार के पहरे पर भावुक होने के बाद पूनम ने अपने प्रेमी के साथ उसके घर में बने कमरे में पहुंची और दोनों रस्सी का फंदा बनाकर लकड़ी की बल्ली के सहारे लटक गए. रात भर दोनों के शव कमरे में लटके रहे. जब सुबह के वक्त युवती अपने घर पर नहीं दिखी तो उसके घरवालों ने चारो तरफ खोजा. कहीं न मिलने पर परिजनों को कुंवरलाल पर लड़की को भगाने का शक हुआ. इसके बाद पूनम के परिजन कुंवरलाल के घर पहुंचे.

वहां उन्होंने कुंवरलाल के बारे में पूछा. इसके बाद परिजन कुंवरलाल के कमरे में गए. वहां पर कुंवरलाल और पूनम के शव को लकड़ी की बल्ली पर लटका देख सभी के होश उड़ गए. इसकी जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को हुई, वहां हुजूम उमड़ पड़ा. प्रेमी जोड़े की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मचा गया.

जानकारी मिलते ही कालपी के क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह चौहान, कदौरा थानाध्यक्ष प्रभात सिंह के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट की मदद से जांच करते हुए दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस उपाधीक्षक कालपी अवधेश कुमार सिंह चौहान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों ने किन परिस्थितियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. दोनों एक ही समाज से तालुक रखते थे. वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि लड़की नाबालिग थी या बालिग. पुलिस ने परिजनों से दोनों के बारे में डिटेल मांगा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |