मल्लिका शेरावत को कह दिया मलाइका, वो बोलीं: अरे, इसका कान खींचो!

मल्लिका शेरावत अब फिल्मों में कम काम करती हैं या यूं कहें कि उन्हें अच्छे काम नहीं मिलते. वो फिलहाल 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आने वाली हैं. ऐसे में वो चर्चा में हैं, तो पैप्स भी उन्हें स्पॉट करने पहुंच जाते हैं. पर इस बार मामला थोड़ा गड़बड़ हो गया, और मल्लिका को गुस्सा आ गया. हालांकि ये प्यार से दिखाया गया गुस्सा था.

दरअसल सेलिब्रिटी स्पॉटिंग वाले वीडियोज में हम पैपराजी की कॉमेंट्री सुनते रहते हैं. वो कुछ न कुछ कहते हुए सुने जाने हैं. ऐसा ही एक मल्लिका का भी वीडियो सामने आया है. इसमें उनको पैप्स अपने-अपने कैमरे में देखने के लिए कह रहे हैं.

मल्लिका की जगह कह दिया मलाइका

इनमें से ही एक बंदा उन्हें मल्लिका की जगह मलाइका कहकर संबोधित कर देता है. ऐसे में मल्लिका को थोड़ा-सा गुस्सा आता है. वो पैपराजी के पास जाकर उसका कान खींचते हुए कहती हैं, “मलाइका क्या है हां! कान खींचो इसका, कान!” हालांकि कुछ ऐसा नहीं था कि मल्लिका बहुत गुस्सा हो गई हों. उन्होंने बड़े सहज अंदाज से अपनी बात भी रख दी और पैपराजी को शर्मिंदा भी कर दिया.

‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में आएंगी नजर

बहराहल, अभी वो ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आने वाली हैं. जब ये फिल्म उन्हें ऑफर हुई थी, तो उन्हें लगा था कि डांस नंबर के लिए उनसे डायरेक्टर राज शांडिल्य पूछ रहे हैं. फिर उन्हें बाद में पता चला कि उनके लिए फिल्म में कोई रोल लिखा गया है. इस पिक्चर में उनके साथ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल्स में हैं. विजय राज भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

इसका ‘जिगरा’ से क्लैश हो रहा है. आलिया भट्ट की ये फिल्म भी 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. अब देखना होग कि ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘जिगरा’ में से कौन-सी फिल्म आगे निकलती है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए     |     जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिली इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद. कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संवेदनशील होकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और किया निराकरण.     |     स्वरोजगार योजना में लाभ देने के निर्देश बीपीएल में नाम जोडे, स्पोन्सरशिप योजना में लाभ दें कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     दिव्यांगजनो के प्रति संवेदनशीलता रखें और उनके हुनर को प्रोत्साहित करें- विधायक श्री भीमावद     |     समिति प्रबंधक की सेवा समाप्ति के शाजापुर कलेक्टर ने दिए निर्देश     |     ASI ने पत्नी और साली के साथ किया ऐसा काम, घर के बाहर तक आ रही थी चीखने की आवाज, 6 मिनट में ही कर दिया पूरा खेल खत्म     |     चलती एम्बुलेंस में नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार.. बहन और बहनोई ने दिया पूरा साथ, खुलासा होते ही परिजनों के उड़े होश     |     जनपद अध्यक्ष ने घर में घुसकर विधायक की बेटी को बेरहमी से पीटा, पीड़िता बोली- गला दबाकर की जान से मारने की कोशिश     |     2 हजार का फरार इनामी आरोपी पकड़ाया, शाजापुर जिले के सुनेरा का मामला     |     इंदौर से बैंकॉक के लिए इस दिन से शुरू होने जा रही सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट, यूएस और कनाडा जाना भी होगा आसान     |