मक्सी में वाहन चेकिंग शुरू करने से पहले अफसरों का फोटो सेसन,के लिए फोन लगाना, अनफिट वाहन वालो के लिए वरदान साबित हुआ
मक्सी में आज गुरुवार को सुबह से परिवाहन अमला जांच करने के लिए मक्सी आया लेकिन उन्होंने आने से पहले फोटो सेशन के लिए। पत्रकारों को फोन करवाये की वाहन चेकिंग शुरू होने वाली है। ऐसे में सूचना मक्सी में फेल गई और, अनफिट, य बिना बीमा, फिटनेश ओर समाप्त रजिस्ट्रेशन वाले वाहन स्वामी सतर्क हो गए। और वे अपना वाहन रोड पर लेकर नही आये। ऐसे में शाजापुर जिले।की कलेक्टर के स्कूल बच्चो के हित मे चलाये जा रहे अभियान पर पानी फिर गया। जिस प्रकार से कार्यवाही होना थी नही हो पाई। पत्रकारों ने मक्सी में गई कार्यवाही के बारे में जिला परिवहन अधिकारी से बात करना चाही तो उन्होंने फोन तक नही उठाये, ऐसे में सवाल ये उठता है कि उनके द्वारा जानकारी न देना सीधे कलेक्टर के उस अभियान के विरूद्ध समझा जाये जो वे स्कूली बच्चो की सुरक्षा के लिए चला रही है । खेर मक्सी में जो कार्यवाही होना थी वो नही हो सकी है। नगरवासियों में इसको लेकर अफ़सोस दिखाई दिया। और नागरिकों ने कहा कि कार्यवाही से ज्यादा फोटो प्रेम आखिर क्यों…
वही चेकिंग की कार्यवाही भी इति श्री भर दिखी अमला केवल एक स्थान से मु दिखाई करके लौट गया, जबकिं कई पॉइंट मक्सी में चेकिंग के है।