UP: पथराव, मारपीट…बरेली में दो गुटों में संग्राम, पहुंची पुलिस तो छोड़ दिया कुत्ता; दरोगा सहित 3 जख्मी

उत्तर प्रदेश के बरेली में अजीब घटनाक्रम हुआ है. यहां दो पक्ष एक प्लॉट के विवाद में झगड़ रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंची मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करने लगी. इतने में दोनों पक्ष अपना झगड़ा भूल पुलिस पर ही टूट पड़े. खूब मारपीट और गाली गलौज की. यही नहीं, पुलिस के ऊपर कुत्ता भी छोड़ दिया. इस घटना में कुत्ते के काटने से एक महिला सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. बाद में मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल की मदद से पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों में से एक शाहीन बी इसी मामले में शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस भी पहुंची थी. वहां इसने सुसाइड का प्रयास किया था. हालांकि उस समय समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया, लेकिन अब एक बार फिर इस मामले में दोनों पक्षों के बीच टकराव हो गया. मामला बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द का है. यहां एक प्लाट के स्वामित्व को लेकर विवाद था. एक पक्ष के लोग इस प्लॉट की सफाई करने आ गए, वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी.

पुलिस पर छोड़ा पालतू कुत्ता

इतने में पास पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बात करने की कोशिश की तो दोनों पक्षों ने पुलिस पर हमला कर दिया. यही नहीं, एक पक्ष के लोगों ने अपना पालतू कुत्ता पुलिस के ऊपर छोड़ दिया. इस दौरान कुत्ते के काटने से एक महिला उप निरीक्षक और दो महिला सिपाही घायल हो गए. इसके बाद मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर दोनों पक्षों के पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

5 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा

पुलिस के मुताबिक इस मामले में उप निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी साजिद, हामिद हुसैन, अरशद, शाहीन बी, आंचल सोनी, साजिद, युनुस और इकबाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मौके से साजिद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मीरगंज थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के मुताबिक दोनों पक्षों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में महिला दरोगा और दो महिला सिपाही घायल हुए हैं. अभी पांच आरोपियों की अरेस्टिंग हुई है. बाकियों की तलाश कराई जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |