मुख्तार अंसारी के वकील पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात, सामने आई ये वजह

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मुख्तार अंसारी का केस लड़ने वाले वरिष्ठ वकील और उनके बेटे पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया. घर के बाहर गेट पर ही पिता-बेटे को दबंगों ने जमकर पीटा. यह वारदात वकील के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है.

घटना शिवपुरी कॉलोनी है. सिविल बार के पूर्व उपाध्यक्ष लियाकत अली पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. लियाकत अली वही हैं जिन्होंने बाहुबली मुख्तार अंसारी का केस लड़ा था. लियाकत के बेटे को भी दबंगों ने पीटा. जानकारी के मुताबिक, रविवार को दोपहर ढाई बजे लियाकत अली का बेटा घर के बाहर खड़ी गाड़ी से कुछ सामान निकाल रहा था.

आरोप है कि तभी पड़ोसी आए और गाड़ी हटाने की बात कहने लगे. इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. कहासुनी ने देखते ही देखते बड़े विवाद का रूप ले लिया. दबंगों ने फिर पिता-पुत्र की पिटाई कर डाली. झड़प और हाथापाई की घटना लियाकत अली के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है.

गाड़ी हटाने को लेकर विवाद

घटना के बाद लियाकत अली ने हमला करने वाले सत्य प्रकाश यादव और उसकी गैंग के खिलाफ तहरीर भी दी है. एडवोकेट लियाकत अली ने पुलिस को बताया- मेरा बेटा घर के बाहर खड़ी गाड़ी से सामान निकाल रहा था. तभी पड़ोस के कुछ लोग आए और कहने लगे गाड़ी हटाओ, हमें जाना है. मेरे बेटे ने कहा कि 2 मिनट में हटा दे रहे हैं. इतने में वह गुस्सा होकर चला गया और 8-10 लोगों के साथ वापस आया. फिर हमारे साथ गाली गलौज करने लगा. आवाज सुनकर मैं भी बाहर गया तो उन लोगों ने मुझसे भी हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी.

एफआईआर दर्ज करने की मांग

वकील लियाकत अली ने ये भी आरोप लगाया कि मेरी तहरीर पर अभी तक किसी पुलिस वाले ने FIR दर्ज नहीं की है. जबकि, हम उन्हें सीसीटीवी दिखा चुके हैं. मैं चाहता हूं कि सत्यप्रकाश यादव जैसे लोगों के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाना चाहिए.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |