मक्सी में बुधवार की शाम दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर राजनीति भी गरमा गई है इस मामले में मप्र कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की ओर आरोप लगाए हैं ।।
तो वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा है मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी में आपसी विवाद से हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद है, दोषियों को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। कल देर रात घटना मेरे संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्र में शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए मामले की पूरी निष्पक्षता से जांचकर दोषियों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हम पूरी तरह कटिबद्ध हैं। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी।
https://x.com/drmohanyadav51/status/1839202064204722240?s=48👇👇
भारी पुलिस बल के साथ अंतिम संस्कार👇👇