Pachore , आम जनों के ब्लड प्रेशर,शुगर जांच को लेकर लायंस क्लब उड़ान का आयोजन ,क्लब के बेहतर कार्यो की आमजन कर रहे मुक्त कंठ से सराहना, देखे खास खबर

शाजापुर/राजगढ़(शहजाद खान) लायंस क्लब पचोर उड़ान के द्वारा गत दिनों निःशुल्क ब्लड प्रेशर , शुगर जांच शिविर आयोजित कर सैकड़ो लोगों के ब्लड प्रेशर ओर शुगर की जांच कर डॉक्टर के द्वारा उनके उपचार के लिए मार्गदर्शन दिया गया। जरूरत मंदो को दवाई वितरित की गई। यहां आयोजन पचोर के विभिन्न उन स्थानों पर किया गया जहां पर दूर दराज की ग्रामीण गरीब अंचल के लोग आते जाते हैं, उनका ब्लड प्रेशर ओर शुगर को जांचा गया

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए क्लब की अध्यक्ष डॉक्टर अतिब सिद्दीकी अंसारी ने कहा कि वर्तमान के दौर में ब्लड प्रेशर ओर शुगर के कारण हार्ट अटैक पैरालिसिस अटैक सहित कई बीमारियां अचानक से हो जाती है और लोगों को इस बात का पता ही नहीं रहता है । इसी के चलते हमारे द्वारा लोगों को अपने ब्लड प्रेशर ओर शुगर को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से या शिविर आयोजित किया गया और आगे भी विभिन्न प्रकार के हम जनहित के आयोजन लायंस क्लब पचोर उड़ान के माध्यम से करते रहेंगे। डॉ अंसारी ने कहा कि मैं इसके लिए आभारी हूं कि मेरे क्लब के सभी पूर्व और वर्तमान के सदस्य वरिष्ठ पदाधिकारी हमारी पूरे टीम को बेहतर मार्गदर्शन देते रहते हैं उन्हीं की मार्गदर्शन में आगे भी हम ऐसे आयोजन करेंगे। डॉक्टर अंसारी ने कहा कि मैं जब से लायंस क्लब में जुड़ी हूं दीन दुखियों मानवता की सेवा करने से मन काफी प्रसन्न और एक सुखद अनुभूति होती है जिसका उल्लेख करना भी मुश्किल है

क्लब की चार्टर्ड अध्यक्ष डॉ निशा गूदेनिया ने मालवा अभी तक से चर्चा करते हुए बताया कि लायंस क्लब पचोर उड़ान का स्थापना से लेकर अब तक जनहित के कई कार्यो को लेकर बेहतर काम करने का रिकॉर्ड रहा है चाहे कोरोना कल में सेवा करने का मामला हो, बेटियों को जागरूक करने का मामला हो य वृक्षारोपण का मामला हो स्कूल कॉलेज में आयोजित होने वाले जन जागरूकता कार्यक्रम करने का आयोजन हो हमारी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से हमेशा जनहित के कार्यों के लिए काम कर रही है जो आगे भी जारी रहेगा। मेरा यह प्रयास है कि हम लायंस क्लब उड़ान के माध्यम से मानव सेवा का एक ऐसा कीर्तिमान रचेंगे की जो प्रदेश में एक मिसाल के रूप में कायम रहेगा

क्लब की सचिव अंजली सिंह भदोरिया ने बताया कि लायंस क्लब के माध्यम से दीन दुखियों की मदद करने से जो मन को शांति मिलती है इसकी परिकल्पना करना भी मुश्किल होता है हमारे क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य हम मीटिंग करके उन क्षेत्रों में मदद करने का प्रयास करते हैं जहां लोगों की जरूरत है ज्यादा होती है

आपको बता दे लायंस क्लब पचोर उड़ान के द्वारा पचोर व आसपास के क्षेत्र में कई जनहित के आयोजन किया जा रहे हैं जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है चाहे वह जरूरतमंदों को भोजन समय पर वितरित करने का मामला हो कपड़े वितरित करने का मामला हो दवाई वितरित करने का मामला हो ऑक्सीजन को लेकर वृक्षारोपण का मामला हो जन सेवा का मामला हो महिलाओं के इलाज और उनके परामर्श का मामला हो लायंस क्लब पचोर उड़ान की उपस्थिति हमेशा जरूरतमंदों के बीच दिखाई देती है

मालवा अभी तक की टीम ने राजगढ़ जिले के कई स्थानों जरूरतमंद लोगों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि लायंस क्लब पचोर उड़ान महिलाओं का एक ऐसा ग्रुप लोगों की मदद करने के लिए तत्पर तैयार रहता है जो हमें कहीं अन्य स्थानों पर दिखाई नहीं देता है और इस क्लब की खास विशेषता यह है कि इसमें कई महिलाएं डॉक्टर हैं जो कि जरूरतमंदों को इलाज के लिए निशुल्क परामर्श देती है स्कूली बच्चों के ड्रेस काफी किताब पेन पौधा लगाना भोजन वितरित करना बच्चियों को उनके आवश्यक सामग्री वितरित करना बच्चों की जरूर को लेकर उनकी स्कूल की फीस आदि में हुए काम कर रहे हैं हम इसके लिए उनके आभारी हैं और वह ऐसे ही काम करते रहे परमपिता परमेश्वर से ऐसी कामना करते हैं

पचोर व आसपास के क्षेत्र के नागरिको, जनप्रतिनिधियों ने लायंस क्लब उड़ान के द्वारा क्लब की स्थापना से लेकर अब तक किए जाने बेहतर कार्य के चलते क्लब के पदाधिकारीयो जिनमे अध्यक्ष लायन डॉक्टर अतीब सिद्दीकी अंसारी, निर्वतमान अध्यक्ष_लायन सुषमा गोयल,प्रथम उपाध्यक्ष लायन नीतू सोनी ,द्वितीय उपाध्यक्ष लायन बबिता जुलानिया तृतीय उपाध्यक्ष लायन भावना गर्ग, सचिव लायन डॉक्टर अंजलि सिंह भदौरिया, सह सचिव _लायन ज्योति मंगल कोषाध्यक्ष लायन सविता गोयल• सह कोषाध्यक्ष_लायन ज्योति अग्रवाल• लायन डॉक्टर रवि गुदेनिया,पी आर ओ लायन प्रतिभा जायसवाल• टेमर लायन प्रीति जायसवाल ला. चार्टर अध्यक्ष डॉक्टर निशा गुदैनिया,ला. सीमा गोयल ला. नीलू दुबे ला.नीलम सक्सैना, ला. रितु गर्ग,ला. रेनू विजयवर्गीय,ला. चंदा गोयल,ला.बबीता जुलानिया ला. संधिका गुप्ता ला. डॉ. रानू परमार,ला. डॉ. निशा गुप्ता, ला. सुरभि विजयवर्गीय,ला. दीक्षा सक्सैना ला. पूजा मित्तल,ला. पूजा यादव,ला. रोशनी विजयवर्गीय ला. शशि सक्सेना,ला. सोना पंकज गाँधी,ला. रेखा अग्रवाल,ला. सीमा काकानी,ला. रजनी सोनी,ला ज्योति सोनी• लायन अन्जू विजयवर्गीय लायन नीति करोड़िया,लायन ज्योति गुप्ता,लायन प्रियंका सोनी,लायन साधना गुप्ता लायन भावना शर्मा,लायन बिंदिया दुबे,लायन स्वाति गुप्ता, लायन विनती जुलानिया लायन कुसुम जुलानिया,लायन प्रियंका यादव,लायन मंगला जुलानिया,ला. डॉ. दीपिका कुशवाह ला. डॉ. विजया गोतम,ला. डॉ। जिज्ञासा राणा• सरिता गांधी • ला. अंजू अग्रवाल, ला. हेमा साहू, ला. निशा जायसवाल• ला. उर्मिला सोनी ला. सोनल सिसोदिया,ला. शमीम कुरैशी, ला. मंजू गुप्ता ओर स्थापना से अब तक के सभी पदाधिकारियों के कार्यो की सरहना की। और कहा कि जिस प्रकार से यह लोग बिना स्वार्थ के खुद की जेब से खर्च करके सेव करते हैं हम इनके बेहतर जीवन की ईश्वर से कामना करते हैं

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |