‘अब किसी और को न मारा जाए’… एनकाउंटर पर अनुज सिंह की बहन का छलका दर्द

सुल्तानपुर लूट में शामिल अनुज प्रताप सिंह की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई. इस एनकाउंटर के बाद मृतक की बहन अनीशा सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया. अनुज प्रताप सिंह की बहन अनीशा सिंह ने सुल्तानपुर लूट कांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ की गई पुलिस की कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की. अनीशा ने मांग की है कि प्रशासन भविष्य में किसी अन्य परिवार के साथ ऐसी घटनाएं न होने दे और बाकि आरोपियों का एनकाउंटर न किया जाए.

अनुज प्रताप सिंह की बहन अनीशा सिंह ने कहा कि, “मेरा भाई तो चला गया, लेकिन अब किसी और के साथ ऐसा न हो.” अनीशा सिंह ने आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या राजनीति के शिकार के चलते हुई. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर ठाकुरों को मरवाने का आरोप लगाया, यह कहते हुए कि यह सत्ता के दुरुपयोग का मामला है.

एनकाउंटर की उच्च स्तरीय हो जांच

अनीशा सिंह ने एनकाउंटर की कार्रवाई की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. उनका कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ज्यादा मुकदमे वाले आरोपियों का एनकाउंटर नहीं कर रही, जो कि न्याय के लिए चिंता का विषय है. 28 अगस्त को सुल्तानपुर लूट कांड में शामिल होने के आरोप में अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर किया गया था.

बहन ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

अनुज सिंह अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर गांव का निवासी था. अनीशा सिंह ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि मामले में उच्च स्तरीय जांच हो, जिससे जो गलत कार्रवाई हुई है, सब कुछ साफ हो सके. अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के कुलुहागढ़ा में एसटीएफ ने सोमवार की बीते सुबह चार बजे किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |