शाजापुर में निकली ट्रेक्टर रैली,सेकड़ो किसान हुए सम्मिलित,सोयाबीन भाव6 हजार करने सहित कई मांगो का ज्ञापन सौंपा
शाजापुर जिला मुख्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने के लिए विकास एक सप्ताह से जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और शुजालपुर विधानसभा से दो बार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रामवीर सिंह सिकरवार और उनके कार्यकर्ता तैयारियां कर रहे थे। जिसके चलते रैली में बड़ी संख्या में शाजापुर जिला मुख्यालय पर किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ सम्मिलित हुए और सोयाबीन के भाव ₹6000 प्रति कुंतल करने सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले को सोपा
आपको बता दे कि आज रविवार को शाजापुर जिला मुख्यालय पर सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली। कांग्रेस पार्टी के बैनर तले निकाले गए इस रैली में किसानों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की।
रैली कृषि उपज मंडी से शुरू हुई जो बस स्टैंड पर सभा के रूप में परिवर्तित होकर ज्ञापन के बाद समाप्त हुई कार्यक्रम का संचालन शाजापुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष इरशाद खान ने किया।
मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता रामवीर सिंह सिकरवार ने कहा कि सरकार किसानों से किए हुए अपने वादों को नहीं निभा रही है जिसके चलते आज देश का अन्नदाता सड़कों पर है सरकार ने जो एम एसपी का रेट तय किया है उससे किसान की लागत भी नहीं निकल रही है इसलिए हम आज रैली के रूप में यह मांग करने आए हैं कि किसानों से किए गए सभी वादों को सरकार पूरा करें और सोयाबीन के भाव ₹6000 प्रति कुंतल निर्धारित किया जाए
मीडिया से चर्चा करते हुए शुजालपुर के कांग्रेस के वरिष्ठ और युवा नेता गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि सरकार किसानों के साथ किए गए वादों पर खरी उतरे अन्यथा हम किसानों के साथ आने वाले दिनों में और भी आंदोलन करने को बाध्य होंगे
इस दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि मेहरबान सिंह पटेल के साथ भी मक्सी के कई कांग्रेसी पदाधिकारी जिम चंद्र सिंह पटेल रमेश सेठ सहित कई कांग्रेसी रैली में सम्मिलित हुए।
रैली में आए सैकड़ो कांग्रेसियों का आभार युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयंत रामवीर सिंह सिकरवार ने माना