मेरठ हादसा: न दमकल वाहन, न JCB … तब मोहल्लेवाले बने फरिश्ता, घायलों की ऐसे की मदद

उत्तर प्रदेश के मेरठ में लगातार हो रही बारिश के चलते एक दूध बेचने वाले विक्रेता का 3 मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. शुक्रवार करीब 5 बजे ये हादसा हुआ. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मोहल्ले के लोग पुलिस के भरोसे ही नहीं बैठे, बल्कि लोगों ने सक्रियता दिखाई और खुद मेरठ के जाकिर कालोनी गली नंबर 8 और आसपास के लोग रेस्क्यू करने में जुट गए. कुछ देर बाद पुलिस आई और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, थोड़ी देर में फिर से बारिश शुरू हो गई और तंग गलियां जल मग्न हो गईं.

तंग गलियां होने की वजह से गली के अंदर बड़ी जेसीबी नहीं आ सकी. जैसे-तैसे करके जेसीबी का छोटा साइज (बॉब) मंगाया गया. उससे मलवे को हटाने का काम शुरू हुआ. बारिश के कारण बिजली नहीं थी तो जनता फरिश्ता बनी और खुद ढो कर जेनरेटर की व्यवस्था कर घटना स्थल पर ले कर आई.

फरिश्ता बने लोग, रेस्क्यू टीमों के साथ जुट गए

रेस्क्यू के दौरान लेटर कटान और बॉब से मालवा हटाने का काम शुरू किया गया तो अंदर से लोग निकालना शुरू हुए. कभी बच्चे निकलते तो कभी बड़े, सभी को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम निकलती और एंबुलेंस में डाल रही थी, लेकिन एंबुलेंस के निकलने की जगह न हुई तो लोगो ने ही स्ट्रेचर को हाथ में उठा लिया भाग-भाग कर लोगों को गली के बाहर मेन रोड पर खड़ी एंबुलेंस में रखा. जैसे-जैसे बारिश बढ़ती रही वैसे-वैसे गलियों में जल भराव हो गया और लोगों की संख्या भी बढ़ गई.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |