जिला अभिसरण समिति की बैठक 13 अगस्त को

शाजापुर, 10 अगस्त 2020/ जिले में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित 24 ग्रामों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 13 अगस्त को प्रात: 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

जिला संयोजक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण सुश्री निशा मेहरा ने बताया कि समिति में जिला पंचायत सीईओ, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी, परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को रखा गया है। चयनित ग्रामों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इन ग्राम पंचायतों के सचिवों, रोजगार सहायकों से ग्रामों में निवासरत व्यक्तियों का सर्वे कराया जाकर आदर्श ग्राम में सम्मिलित करने के लिए चिंहित किये गये कार्यों के आधार पर 13 ग्रामों की ग्राम विकास योजना तैयार की गई है, जिसे वहां कि ग्राम स्तरीय समिति में पारित किया गया है। ग्राम स्तरीय समिति में पारित ग्राम विकास योजनाओं को जिला स्तरीय समिति के समक्ष रखा जायेगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |