चूहे की पूंछ बांधी, फिर कुत्ते के सामने परोसा… महिला की आ गई शामत, पुलिस ने लिया ये एक्शन

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला चूहे की पूंछ बांध उसे स्ट्रे डॉग को खिलाते दिखी. पुलिस तक जब ये वीडियो पहुंचा तो महिला की शामत आ गई. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

बदायूं में इससे पहले भी चूहे की निर्मम हत्या करने का एक मामला सामने आया था. उस केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. बदायूं के उस चूहाकांड के बाद अब फिर से एक और केस सामने आया है. यहां महिला ने पहले चूहे को टॉर्चर दिया. उसकी पूंछ को धागे से बांधा. चूहे को बाहर लेकर गई फिर स्ट्रे डॉग के सामने परोस दिया. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत उस महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. घटना शरबाजपुर इलाके की है. एनिमल्स एक्टिविस्ट विकेंद्र शर्मा ने पुलिस को महिला का ये वीडियो दिखाकर महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस अधिकारी ने कहा- बेजुबान जानवरों के साथ इस तरह की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. महिला के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

वायरल वीडियो में दिखा कि महिला चूहे की पूंछ में धागा बांधकर घर से बाहर लाई. फिर उसे स्ट्रे डॉग के सामने लटकाकर दिखाने लगी. उसके बाद उसने कुत्ते के सामने तब तक चूहे को पकड़कर रखा, जबतक कि कुत्ते ने उसका शिकार नहीं कर लिया. फिर महिला वहां से चली गई. लेकिन महिला इस बात से अंजान थी कि कोई उसका वीडियो भी बना रहा है. देखते ही देखते वीडियो वायरल हुआ और अब महिला के खिलाफ चूहे की हत्या का केस भी दर्ज कर लिया गया है.

2022 का चूहा हत्याकांड

साल 2022 में भी बदायूं का ऐसा ही एक चूहा हत्याकांड सुर्खियों में रहा था. मनोज कुमार नामक शख्स ने पहले चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर बहुत मारा और फिर उसे नाले में फेंक दिया था, जिसके बाद चूहे की मौत हो गई थी. इस मामले में विकेंद्र शर्मा नाम के पशुप्रेमी ने पुलिस से शिकायत कर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. पहले तो पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेने से इनकार कर दिया था, हालांकि बाद में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. मृतक चूहे का पोस्टमॉर्टम बरेली स्थित आईवीआरआई सेंटर में किया गया था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |