शिकायत निराकरण में रूचि नहीं लेने पर बीईओ नलखेड़ा व बड़ौद का 7-7 दिन एवं आगर-सुसनेर का 3-3 दिन का वेतन राजसात करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें नॉन अटेण्ड नहीं रहें – कलेक्टर श्री सिंह
—-000—-
—-000—-
अच्छा परफार्मेंस करने वाले अधिकारी हुए सम्मानित
—-000—-
टीएल बैठक आयोजित
कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधानकारी निराकरण कर संतुष्टि पूर्वक बंद करवाये एवं पोर्टल पर जवाब दर्ज करवाऐ, कोई भी शिकायत नान अटेण्डेन्ट अगले स्तर पर नहीं जाये। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग मे सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर काम नहीं करने तथा शिकायत बिना अटेण्ड अगले स्तर पर जाने पर बीईओ नलखेड़ा दिनेश त्रिवेदी, बड़ौद एसएन भिलाला का 7-7 दिन एवं बीईओ आगर मनोहर सिंह चौहान एवं बीईओ सुसनेर मुकेश त्रिवेदी का 3-3 दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समस्त सीएमओ नगरीय निकाय एवं सीईओ जनपद को निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान के तहत सफाई दूतो को सूचीबद्ध कर शासन के निर्देशानुसार विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करवाये, स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच भी करवाई जाए। कलेक्टर ने शासकीय स्कूलों में प्रवेश की समीक्षा कर डीपीसी एवं शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी पात्र बच्चों को प्रवेश दिलाए, निर्माणाधीन आँगनबाडी भवनां की समीक्षा कर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश सीईओ जनपद एवं सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग को दिये। साथ ही निर्देश दिए कि जो भवन पूर्ण हो चुके हैं उनमें समारोह पूर्वक प्रवेश करवाये। कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग अधिकारी को निर्देश दिए कि आँगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर आगामी टी एल बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पोषण माह के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आयोजित गतिविधियों को बेहतर ढंग से आयोजित कर पोषण के प्रति जागरूकता लाएं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान के बाद भी सभी राजस्व अधिकारी नक्शा तरमीम एवं ई-केवायसी का काम निरंतर जारी रखें, लक्ष्य अनुसार सभी राजस्व मदों में राजस्व वसूली की जाए। पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों की आधार लिन्किग का काम प्राथमिकता से करवाये। उन्होंने निर्देश दिए कि शासकीय विकास कार्यों के लिए आवश्यकता वाले विभागों के अधिकारी जमीन आवंटन के लिए आरसीएमएस पोर्टल पर आवेदन की कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने राशन वितरण की समीक्षा कर पात्र हितग्राहियो को समयावधि में राशन वितरण करवाने के निर्देश आपूर्ति अधिकारी को दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की स्व-रोजगार योजनाओं में संबंधित विभाग लक्ष्य अनुसार ऋण स्वीकृत करवाकर बैंक से वितरण करवाये। उन्होंने ने जल निगम के कार्यां की समीक्षा कर समयावधि में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए, निराश्रित गौवंश के प्रबंधन के लिए सभी सीईओ जनपद एवं सीएमओ नगरीय निकाय को निर्देशित किया। कलेक्टर ने बताया कि विकास खण्ड नलखेड़ा के सेमली गांव का चयन 24ग7 जल सप्लाई के लिए किया गया है, संबंधित अधिकारी आवश्यक सभी तैयारी कर लें।
अच्छा परफार्मेंस करने वाले अधिकारी हुए सम्मानित
कलेक्टर श्री सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों मे प्रदेश स्तर पर प्रथम आने पर जिले के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें तहसीलदार सुसनेर विजय सेनानी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री केएस खत्री, जिला श्रम अधिकारी बीएल राठौर, सीईओ आगर मोहनलाल स्वर्णकार, सीईओ सुसनेर राजेश कुमार शाक्य का अच्छे परफार्मेंस के लिए सम्मानित किया गया।
बैठक में एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरवड़े, डिप्टी कलेक्टर श्री सर्वेश यादव सहित विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Nagar Singh Chouhan
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
General Administration Department, MP
Department of School Education, Madhya Pradesh
Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
PRO Agar-Malwa