हरदोई: भेड़िया के बाद अब सियार का आतंक! गांव वालों पर बोला हमला, दो जख्मी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों से जंगली जानवर के हमले की सूचनाएंआ रही हैं. इन हमलों के बाद में हरदोई में भी दो लोगों पर जंगली जानवर ने जानलेवा हमला किया है. जंगली जानवरों के हमलों के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है शाम होते ही हमले वाले क्षेत्र के घरों के दरवाजे बंद हो जाते हैं. ग्रामीण भेड़िया के द्वारा हमले किए जाने की बात कह रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की टीमों ने सियार के द्वारा हमला किया जाना बताया है.

हरदोई जनपद के वन क्षेत्र कछौना के अंतर्गत निर्मलपुर गांव के रहने वालों में डर और दहशत का माहौल है. इस गांव में शाम होते ही वन्य जीव की आहट से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं. कोई हमला करने वाले जीव को भेड़िया बता रहा है तो कोई सियार बता रहा है. वहीं दूसरी तरफ दो लोगों के घायल होने की भी सूचना सामने आई है. वन विभाग की टीम घटना की सूचना मिलने के बाद में पैरों के निशान खोजने का प्रयास कर रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते जैसा दिखने वाला जीव दबे पांव आकर रात के अंधेरे में हमला कर रहा है. जिससे गांव के रहने वाले कई लोगों को खरोचे आई है. इस दहशत का पर्याय बने जीव के कारण ग्रामीण रात को घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ घटना सामने आने के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है।.

जंगली जानवर के हमले के बाद दहशत में लोग

वन विभाग कछौना क्षेत्र के इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि गौसगंज बीट के निर्मलपुर गांव से कुत्ते जैसे दिखने वाले भेड़िया या शिकार के द्वारा हमला करने की बात सामने आई है. इस हमले में कुछ लोगों को खरोचे भी आई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की है और झाड़ियों वाले क्षेत्र में पैर के निशान तलाशने की कोशिश की गई है. प्रथम दृष्टया यह जैकाल सियार के द्वारा हमले करने की घटना दिखाई पड़ रही है. लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है. रात में खेतों की तरफ ना जाने की बात कही गई है. वन विभाग टीम के साथ अलर्ट मोड पर जानवर की तलाश की जा रही है.

कुत्ते जैसे दिखते हैं लोमड़ी और सियार

हरदोई वन विभाग के प्रभागीय निदेशक शशिकांत अमरीश ने बताया कि कुत्ते की प्रजाति के सियार और लोमड़ी जंगली जीव है. आमतौर पर लोमड़ी चालाक होती है, वहीं सियार डरपोक होता है इसे ग्रामीण भाषा में गीदड़ भी कहा जाता है. लोमड़ी और सियार स्तनधारी मांसाहारी जीव हैं. यह अक्सर छुपकर शिकार करते हैं. ये जीव अक्सर आसान शिकार की तलाश में रहता है. अक्सर यह जंगल के किनारे बसे ग्रामीण पर भी बचाव में हमला करता हुआ दिखाई पड़ता है. हरदोई में भी इसकी आहट पाई गई है क्षेत्रीय ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं वन विभाग की टीम हमला करने वाले जंगली जानवर की तलाश कर रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |    

preload imagepreload image