कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम कांकर, कचनरिया मलवासा एवं लिंगोड़ा में कृषकों के खेतो पर सोयाबीन फसलो का निरीक्षण किया
कृषि विभाग का मैदानी अमला गांव-गांव जाकर कृषकों को सोयाबीन फसल में इल्ली व अन्य प्रकोप से बचाव के लिए सलाह दें – कलेक्टर श्री सिंह
आगर – मालवा, 30 अगस्त। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम कांकर, कचनरिया मलवासा एवं लिंगोड़ा में कृषकों के खेतो पर सोयाबीन फसलो का निरीक्षण किया गया, कृषकों के खेतों पर सोयाबीन फसल में इल्ली एवं सफेद मक्खी का प्रकोप देखने पर कलेक्टर श्री सिंह निर्देश दिए कि सोयाबीन में लगने वाले किट व्याधियो के प्रबंधन हेतु समुचित सलाह मैदानी अमले द्वारा गांव – गांव जाकर कृषकों को दी जाए। मैदानी अमला कृषकों से सतत संपर्क में रहकर समसामयिक सलाहो से कृषकों को अवगत कराते रहे।
कलेक्टर सिंह द्वारा जिले के ग्राम कांकर के कृषक बालुराम पिता शोभालाल की सोयाबीन की फसल का निरीक्षण किया गया, सोयाबीन में इल्ली एव सफ़ेद मक्खी से फसल प्रभावित होना पाए जाने पर मौके पर ही कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक प्रमुख डॉ.ए के दीक्षित द्वारा सलाह दी गई कि वर्तमान में सोयाबीन फसल पर मुख्यत इल्ली एव सफ़ेद मक्खी का प्रकोप है जिसके लिए कृषक कीटनाशक ओषधियो थायो मिथाक्ज़म + लेम्ब्दा सय्हेलोथ्रिन ली प्रति हे 500 लि पानी या को स्प्रे कर पत्ती खाने वाली इल्लियो (सेमीलूपर/तम्बाकू/ की इल्ली) तथा रस सने वाले कीट जैसे सफ़े मक्खी/जसी एवं तना कीट (तना मक्खी/ भृंग) के एक साथ नयंत्रण हेतु पूवत समसित कीटनाशक जैसे थायोसमथोक्सम 12.60%+लैंब्रा सायहेलोसरन 09.50% जेर्.सी. या बीटासायफ्लुसरन+इसमर्ाक्लोसप्रर् या एससटेमीप्रीर् 25%+बायफें सरन 25%WG या क्लोरएन्रासनसलप्रोल 09.30 + लैंब्रा सायहेलोसरन 09.50% जेर्.सी. का कउपयोग कर अपनी किट एव बीमारियों का प्रबंधन करे। निरीक्षण के समय कही कही फसल पर पोटाश की कमी के लक्षण भी दिखाई दे रहे हे जिसके लिए कृषको को सलाह दी है कि 0:0:50 चिलेटेड जिंक, आयरन 2 किग्रा 500 लि पानी का स्प्रे अपनी स्वय की फसल पर करे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम कचनारिया के कृषक राघुसिह के खेत पर सोयाबीन फसल प्रदर्शन किस्म NRC 131 का अवलोकन किया। फसल में अच्छी बढ़वार एव फलीयां अच्छी पाई गयी तथा कृषक द्वारा सोयाबीन फसल को उन्नत तकनीक बीबीएफ फरो से लगाने के बारे में अवगत कराया।कृषक राघुसिंह एव गोवर्धन द्वारा बताया गया की इस किस्म की सोयाबीन की उपज 4-5 क्विंटल प्रति बीघा आएगी तथा नई किस्म होने से उक्त बीज का उपयोग अन्य किसानो के लिए हम लोग उपयोग करेंगे। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम मलवासा के किसान जितेन्द्र पाल सिंह एव कृष्णपाल सिंह द्वारा आर वि एस rvs 24 आर वि एस ऍम RVSM 1135 ,उर्द की किस्म इंद्रा प्रथम का अवलोकन किया। वर्तमान में फसल की स्थिति अच्छी है तथा उपज भी अच्छी प्राप्त होगी।
कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया की उर्द की फसल कम अवधि में आ जाती है तथा इसका मूल्य भी बाजार में अच्छा मिलता है, इसलिए जिले में उर्द के रकबे को बढाया जाये । साथ ही जिले में जिन-जिन किसानो के यहाँ उर्द लगाई गई है, उसकी गिरदावरी की जाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम लिंगोड़ा में किसानो की सभा आयोजित की, जिसमे कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एव प्रमुख डा ए के दीक्षित, एसडीएम किरण बरवडे, उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया, डूंगर सिंह किसान संघ राघूसिंह, नायब तहसीलदार भागीरथ चौहान सहित
बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
कलेक्टर द्वारा कृषको को बताया गया की जिले में दो एथेनोल कंपनी स्थापित हो रही है इसके लिए किसान मक्का फसल लगाये, उक्त कंपनी आपकी मक्का को तत्काल खरीदेगी। साथ ही कहा कि किसान गेहू, चना, मसूर में DAP के स्थान पर NPK 12:32:16, एव 20:20:0:13 का उपयोग करे। जिसमे पौधो को अधिक पोषक तत्व प्राप्त होंगे। कलेक्टर ने कृषको पीएमएफएमई का लाभ लेकर खाद्य प्रसंसकरण इकाई स्थापित करने हेतु आव्हान किया। कलेक्टर ने बताया की पीएमएफएमई अंतर्गत सरकार अनुदान भी उपलब्ध कराएगी। साथ ही AIF योजनान्तर्गत 3 % ब्याज की छुट भी मिलेगी। इसीलिए किसान दाल मील, आटा चक्की, ग्रेडिंग सोर्टिंग आदि इकइयो स्थापित कर सकते है। इस योजना का अधिक से अधिक लाभ ले। इस दौरान कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।
#agarmalwa #एग्रीकल्चर
Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Nagar Singh Chouhan
General Administration Department, MP Department Of Revenue, Madhya Pradesh PRO Agar-Malwa