दो प्रेमिकाओं ने रात में गन्ने के खेत में बुलाया, टॉर्च से कर दिया प्रेमी का मर्डर

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक की उसकी दो प्रेमिकाओं ने मिलकर हत्या कर दी. युवक को पहले गन्ने के खेत में मिलने बुलाया फिर उसकी चाइनीज टॉर्च से हमला कर मार डाला. पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. प्रेमी की हत्या करने वाली दोनों महिलाएं एक ही गांव की रहने वाली हैं.

पुलिस को तीन दिन पहले अज्ञात युवक का शव अर्धनग्न हालात में गन्ने के खेत में मिला था. उसकी शिनाख्त के साथ हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश की गई. पुलिस की जांच में मामला प्रेम प्रसंग का आया. पुलिस तब हैरान रह गई जब युवक की हत्या उसकी दो प्रेमिकाओं ने मिलकर की. आरोपी महिलाओं ने प्रेमी की हत्या किए जाने की वजह बताई है.

दो महिलाओं से चल रहा था प्रेम प्रसंग

हत्या की यह वारदात सम्मनपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, 26 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सीहमऊ मोलनापुर के गन्ने के खेत में 27 वर्षीय युवक का अर्धनग्न हालत में शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की तो पता चला कि मृतक युवक संदीप चौहान है और वह जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजा इस्माइलपुर का रहने वाला है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस जांच में मृतक के संबंधियों ने बताया कि संदीप का शीहमऊ मोलनापुर की दो महिलाओं से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

दोनों प्रेमिकाओं ने मिलकर की हत्या

पुलिस ने इसको जांच का आधार बनाया और महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की. महिलाओं से सख्ती से पूछा तो उन्होंने हत्या की बात कुबूल की. पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह का खुलासा किया .पुलिस ने जब संदीप के हत्या की गहराई से जांच शुरू की तो पता चला कि उसकी प्रेमिकाएं ही कातिल हैं. दोनों प्रेमिकाओं ने संदीप को रात में मिलने के लिए गन्ने के खेत में बुलाया था. संदीप जब उनसे मिलने पहुंचा तो दोनों ने मिलकर उसके सिर में चाइनीज टार्च मार-मार कर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़ दिया.

आरोपी प्रेमिकाओं ने हत्या की बताई वजह

आरोपी महिलाओं ने बताया कि उन दोनों का संदीप से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन कुछ दिनों से संदीप दोनों को ब्लैकमेल कर कर रहा था. उन्होंने बताया कि संदीप की इन्ही करतूतों से आजिज आ कर दोनों ने हत्या की साजिश रची और उसे वारदात को अंजाम दिया. हत्या की इस वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दोनों प्रेमिकाओं को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि मृतक युवक दोनों महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके बाद गन्ने के खेत में बुला कर उसकी हत्या की. दोनों ने चाइनीज टार्च से उसके सिर पर मार कर हत्या की थी. पुलिस ने टार्च और युवक का पर्स बरामद कर लिया है. दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |