भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर में थाने पर हुए पथराव के बाद जिस तरह सरकारी बुलडोजर ने आरोपियों की कोठी तोड़ दिया। इस कार्रवाई के विरोध में शनिवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा की पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है और सरकार कानून का उल्लंघन कर सीधे तौर पर आरोपियों को सजा दे रही है। जिससे पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि जिस तरह न्यायालय को अनदेखा कर बीजेपी सीधे तौर पर कार्रवाई कर रही है ,जिसमें की सरकारी अधिकारी सर्विस रूल को भूलकर, सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं, उसके विरोध में आज प्रदेश के डीजीपी को तमाम अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
जीतू पटवारी ने साफ तौर पर प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को झूठे केसों में फंसाने और उनके घरों में अवैधानिक तरीके से बुलडोजर चलाने के आरोप भी लगाए। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई साफ तौर पर मानव अधिकारों का भी उल्लंघन है और उनके विरोध में कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगी। साथ ही मानव अधिकार आयोग में भी इन तमाम घटनाओं की शिकायत की जाएगी।