शुजालपुर क्षेत्र में कलेक्टर ने किया भ्रमण,दो पटवारियों पर कार्यवाही के निर्देश

शाजापुर, 24 अगस्त 2024/ राजस्व महा अभियान 2.0 के अंतर्गत सभी पटवारी सुनिश्चित करें कि राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण कर ग्रामों में नक्शा तरमीम के कार्य में प्रगति लाए तथा राजस्व विवाद, नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन शून्य बनाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने गत दिवस राजस्व महा अभियान के अंतर्गत शुजालपुर तहसील के ग्राम चाकरोद व कालापीपल के ग्राम घट्टी मुख्तियारपुर, खोकराकलां एवं खरदोनकला में किये जा रहे क्रियान्वयन के निरीक्षण के दौरान दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, जनपद पंचायत शुजालपुर श्रीमती रुषाली पोरस, जनपद पंचायत सीईओ श्री राजकुमार मंडल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री श्री वीएस चौहान, तहसीलदार श्री कैलाश सस्त्या, नायब तहसीलदार श्री किरण धाकड़ भी उपस्थित थे।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों के निरीक्षण में सभी राजस्व अधिकारी एवं पटवारियों को निर्देश दिए कि नक्शा तरमीम के कार्य में प्रगति लाए। उन्होंने सीमांकन, नामांतरण, बटवारा एवं अन्य राजस्व संबंधी कार्यों का समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने सभी किसानों की भूमि के खसरे को ई-केवायसी कर समग्र एवं आधार से लिंक करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारियो को निर्देश दिए कि ग्रामीणों को नक्शा तरमीन करने के लिए प्रेरित करने, नक्शा तरमीम के फायदे एवं भविष्य में होने वाले विवादों से बचा जा सकता है की जानकारी दे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणजनों ने उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। ग्रामीणों ने पेयजल सहित अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।

दो पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश

ग्राम चाकरोद एवं घटटी मुख्तियारपुर में नक्शा तरमीम के कार्य में प्रगति कम होने पर पटवारियों के 05-05 दिन का वेतन रोकने के निर्देश कलेक्टर सुश्री बाफना ने अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर को दिये। साथ ही उन्होंने पटवारियों को 31 अगस्त तक नक्शा तरमीम के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि 31 अगस्त तक कार्य में प्रगति नहीं आए तो संबंधित पटवारी का पुनः 10 दिवस का वेतन रोकने की कार्यवाही करें।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने सर्वप्रथम शुजालपुर में निर्मित हो रहे सिविल अस्पताल के कार्य को देखा। उन्होंने संबंधित ठेकेदार एवं एमपी हाऊसिंग के अधिकारी को समयसीमा में सिविल हॉस्पिटल बनाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम चाकरोद में पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल चाकरोद में आईसीटी लैब का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अच्छे तरीके से पढ़ाई करें एवं प्रदेश स्तर पर मेरिट सूची में आएं। कलेक्टर ने बीईओ को निर्देश दिये कि जिला शिक्षा कार्यालय से पाठ्यक्रम संबंधी वीडियो उपलब्ध करवाएं एवं उनके माध्यम से बच्चों को पढ़ाई कराएं।

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय चाकरोद में कक्षा 3री एवं 4थीं के बच्चों से कविता, कहानी पढ़वाई गई। साथ ही उनसे जोड़ एवं घटाने के सवाल पूछे। बच्चों द्वारा ब्लैक बोर्ड पर पूछे गये सवालों को हल किया गया, सही जवाब देने वाले बच्चों की कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारियों ने ताली बजाकर प्रशंसा की। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए कहें एवं उनके माता-पिता को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई को और बेहतर करने के साथ ही सही रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए।

ग्राम खरदौनकलां में ग्राम पंचायत भवन एवं आंगनवाड़ी भवन बनाने के निर्देश सरपंच एवं सचिव को दिये। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर खरदौनकलां कुरावर मार्ग पर नव-निर्मित पुलिया को देखा। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय करें। साथ ही पुलिया पर स्लोप बनाने, रेडियम लगाने, साईन बोर्ड लगाने सहित अन्य आवश्यक सुधार संबंधी निर्देश दिये। इसके पश्चात कलेक्टर ने ग्राम पंचायत भैंसायागढ़ा में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित श्री देवनारायण स्वामी गौशाला का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गौशाला में लाईट, पंखे, शेड, वर्मी कम्पोस्ट, भूसे की उपलब्धता रखने सहित गौशाला के सुचारू संबंधी अन्य आवश्यक निर्देश ग्राम पंचायत के सरपंच को दिये। इस दौरान उन्होंने यहां पर पौधारोपण भी किया। इसके पश्चात ग्राम नांदनी में किताब घर जंक्शन को देखा। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये। कालापीपल ग्राम में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित हो रही नर्सरी में पौधों की उपलब्धता एवं उद्यान विस्तार अधिकारी को नर्सरी से शासकीय दर पर ग्रामीण पौधे क्रय करें इस हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने खोकराकलां में मुक्तिधाम का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बाउण्ड्रीवॉल को गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिये। यहां पर कलेक्टर ने वृक्षारोपण भी किया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |     कर्नल सोफिया पर BJP मंत्री विजय शाह की अपमानजनक टिप्पणी, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा, फिर आई सफाई     |