गर्लफ्रेंड संग रातोरात गायब हो गए डिप्टी कमिश्नर, फिर सामने आया वीडियो, कहा- हम 10 साल से…

बिहार के बेगूसराय में उस समय खलबली मच गई, जब उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार अचानक कहीं लापता हो गए. न उनका फोन लग रहा था और न ही उनसे कोई बात हो पा रही थी. परिवार के साथ-साथ महकमे के लोग भी परेशान हो गई. फिर दो दिन बाद एक वीडियो सामने आया, जिससे सभी के होश उड़ गए. इस वीडियो में उनके साथ एक लड़की भी थी. लड़की ने वीडियो में कहा- हम दोनों एक दूसरे से पिछले 10 साल से प्यार करते हैं. जल्द ही शादी करने जा रहे है.

उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार, हाजीपुर के सदर थाना के मनुआ गांव निवासी रामा शंकर राय के पुत्र हैं. जबकि, उनकी प्रेमिका सजल सिंधु पीजी की छात्रा है. वो हाजीपुर मनुआ गांव निवासी प्रो. विजय कुमार राय की पुत्री है. सजल सिंधु शुक्रवार को बेगूसराय नगर निगम पहुंची थी, जिसके बाद वो अपने प्रेमी शिव शक्ति के साथ बाहर निकल गई.

जिला मुख्यालय छोड़ने के बाद प्रेमिका ने एक वीडियो जारी कर कहा कि शिव शक्ति से 10 वर्षों से वो प्यार करती है. अब वह संवैधानिक तरीके से शादी के लायक है. वह अपनी मर्जी से शिव शक्ति से शादी करने जा रही है. उप नगर आयुक्त ने दो माह पहले ही बेगूसराय नगर निगम में योगदान दिया था. उपनगर आयुक्त आवेदन देकर सात दिनों की छुट्टी पर चले गये हैं. प्रेमिका के साथ उप नगर आयुक्त के गायब होने की चर्चा जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चर्चा का विषय बनी लव स्टोरी

इस घटना ने वैशाली जिले के लोगों के बीच एक बड़ी चर्चा का विषय बन गई है. क्योंकि शिव शक्ति और सजल दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. चर्चा ये भी है कि दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी लगते हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर समाज में विभिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इस अनोखी प्रेम कहानी ने लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं और यह देखना बाकी है कि आगे इस मामले में क्या होता है?

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |