“पापा मंत्री हैं हमारे…” मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता..! BJP पूर्व मंत्री के बेटे ने रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के आगरा से सोशल मीडिया पर बीजेपी के पूर्व मंत्री के बेटे का एख वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक रिक्शा चालक को लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो हरीपर्वत थाना क्षेत्र में आरबीएस डिग्री कॉलेज परिसर का बताया जा रहा है, जहां पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटा डॉक्टर संजीव पाल की दबंगई देखने को मिली। हालांकि वीडियो वायरल हेने के बाद पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

इस मामले पर यूपी कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि, ‘आगरा में भाजपा के पूर्व मंत्री के ‘कु’पुत्र ने एक रिक्शा चालक को लाठी-डंडे से बेरहमी से मारा। एक गरीब ने मंत्री जी के बेटे का क्या बिगाड़ा होगा, जो इन्हें इतना गुस्सा आ गया! भाजपाई सत्ता के नशे में पागल हो गए हैं। देश की गरीब जनता को ये इंसान ही नहीं समझते क्योंकि इनके अंदर खुद इंसानियत नहीं है। आज ये जिन गरीबों के ऊपर जुल्म ढा रहे हैं, जल्दी ही उन गरीबों के आह की भेंट चढ़ जाएंगे।

वीडियो वायरल होने के बाद ऑटो चालक को क्यों मारा रहा है, क्या वजह है, इसकी जानकारी के लिए पुलिस द्वारा कॉलेज के प्रिंसिपल को फोन किया गया। लेकिन, उन्होंने फोन नहीं उठाया गया। वहीं, अबसोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अभी कुछ दिन पहले उदयभान के नाती ने कोर्ट में सरेंडर किया। अब ये मामला सामने आ गया।

बता दें कि पूर्व मंत्री के नाती दिव्यांश चौधरी ने कुछ दिन पहले एक युवती और उसके पिता पर कार चढ़ाने का प्रयास किया था। वहीं, इस मामले में मुकदमा दर्ज होने पर दिव्यांश फरार हो गया था। पुलिस ने कुर्की को नोटिस लगवाया, कार बरामद की, मुनादी भी करवाई। कोर्ट से भी दिव्यांश को राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उन्हें सरेंडर होने के आदेश दिए। इसके बाद लगभग तीन महीने बाद दिव्यांश ने कोर्ट में सरेंडर किया

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |