‘मेरा रेट पूछा, DSP की बेटी ने भी मुझे…’, फूट-फूट कर युवती ने सुनाई नोएडा मॉल की घटना,

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा मचा. दोनों एक दूसरे से भिड़ गए. मामला था छेड़छाड़ के आरोप का. एक पक्ष की युवती बोली- बार के अंदर मेरा रेट पूछा गया. विरोध करने पर दूसरे ग्रुप की लड़की ने मुझे धमकाया और कहा कि वो डीएसपी की बेटी है. मुझ पर झूठा केस दर्ज करवा देगी. वहीं, दूसरे पक्ष ने कहा- उनके ग्रुप के एक पुरुष ने हमारे ग्रुप की लड़की का हाथ पकड़ लिया था. बस इसी बात पर लड़ाई हुई. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ है…

जानकारी के मुताबिक, घटना सेक्टर-38 ए स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल की है. यहां सोमवार देर रात एक बार में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को जीआईपी चौकी ले जाया गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता करके मामले को रफा दफा कर दिया.

लेकिन जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें एक युवती कह रही है- बार में दूसरे पक्ष के लोगों ने मेरा रेट पूछा. क्या योगी आदित्यनाथ का इंसाफ रही है, यहां यही है हाईटेक सिटी? मैं अपने पति और देवर के साथ बार में आई थी. यहां दूसरे पक्ष के युवकों ने मेरे साथ अभद्रता की. मैंने इस व्यवहार का विरोध किया और अपने पति और देवर को सब कुछ बताया. इसके बाद मेरे पति और देवर उन युवकों से बातचीत करने लगे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और फिर मारपीट हो गई.

‘DSP की बेटी ने धमकाया’

महिला के वीडियो के अनुसार, दूसरे पक्ष की युवती ने अपने पिता को डीएसपी बताते हुए धमकी दी कि वह उसके और उसके परिवार को झूठे आरोपों में फंसाकर जेल भेजवा देगी.

क्या बोला दूसरा पक्ष?

वहीं, दूसरे पक्ष का दावा था कि महिला के साथ के व्यक्ति ने नाचते समय उनकी युवती का हाथ पकड़ लिया था. जब इसका विरोध किया गया तो झगड़ा शुरू हो गया.

हो गया समझौता

पुलिस ने जीआईपी चौकी पर दोनों पक्षों से लिखित शिकायत देने को कहा, लेकिन दोनों पक्षों ने मौखिक आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत देने से मना कर दिया. इसके बजाय दोनों पक्षों ने आपस में समझौता करने की बात की और अपने-अपने घर लौट गए. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग गौर सिटी के रहने वाले हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |