चोर-चोर चिल्लाकर पुलिस टीम पर हमला… दरोगा को पीटा, पिस्टल छीनी; 3 पुलिसकर्मी घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. टीम में शामिल दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. ग्रामीण चोर-चोर की आवाज लगाते हुए पुलिस टीम को पीट रहे थे. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस टीम जिले के एक गांव में छापेमारी कर दो अपराधियों को पकड़ने गई थी. भीड़ ने पुलिस टीम से उन्हें छुडवाकर भगा दिया. इस बीच भीड़ ने दरोगा की पिस्टल भी छीन ली. थाना इंचार्ज ने 33 नामजद और 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस टीम पर हमला करने वाले सात आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें जेल भेज दिया गया है. मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के गांव नवलपुर का है. यहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगो ने हमला कर दिया. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने दरोगा पुनीत कुमार की जमकर पिटाई की और फिर उनकी पिस्टल छीन ली. भीड़ ने पुलिस से दो अपराधियों को छुड़ा कर भगा दिया. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है.

अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, इलाका पुलिस को दो बाइक सवार अपराधी की जुटने की गुप्त सूचना मिली. जानकारी के बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें गिरफ्तार करने गांव नवलपुर पहुंची. पुलिस को देख दोनो अपराधी एक घर में घुस गए. दरोगा ने दोनो को दबोच लिया. इसी बीच में अपराधियों के गुर्गों और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने चोर का हल्ला कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान अपराधियों के गुर्गों ने दारोगा को घेरकर पहले जमकर पिटाई की और फिर उनका सर्विस पिस्टल छिन लिया.

दरोगा को पीटा, पिस्टल छीनीं

पिटाई से दरोगा घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुख्यात अपराधियों सहित उसके समर्थकों के द्वारा हमला करने का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में कई लोग एक पुलिसकर्मी को घेरे हुए हैं और उनको पिटाई करते हुए उनका हथियार छीन रहे हैं. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस पर हमला करने वाले अन्य बदमाशों को भी चिंहित किया जा रहा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |