GF के साथ हैं कोतवाल…किसने बताया? पत्नी ने पीटा और कांस्टेबल बनाते रहे Video, 8 सस्पेंड

यूपी में आगरा के रकाबगंज महिला थाने के अंदर थाना प्रभारी शैली राणा और इंस्पेक्टर पवन नागर की पिटाई के मामले में बड़ा इनपुट सामने आया है. इंस्पेक्टर शैली राणा के आवास पर इंस्पेक्टर पवन नागर के पहुंचने की सूचना शैली राणा के ही एक अधीनस्थ ने पवन नागर की पत्नी गीता नगर को दी थी. इसके बाद मौके पर भाई ज्वाला नागर, भाभी सोनिया नागर, बेटे अधिराज नागर और भतीजे दिग्विजय के साथ पहुंची गीता नागर ने पवन नागर और शैली राणा के साथ मारपीट की.

इस मारपीट के दौरान महिला थाने में तैनात किसी पुलिसकर्मी ने बीच बचाव की कोशिश नहीं की, बल्कि इंस्पेक्टर शैली राणा को नीचा दिखाने के लिए घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. डीसीपी सिटी ने मामले की जांच में इस थाने के आठ पुलिसकर्मियों को वीडियो बनाने का दोषी माना है. इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर आगरा ने डीसीपी सिटी की रिपोर्ट के आधार पर महिला थाने के हेड कांस्टेबल हरिकेश और विशाल के अलावा कॉन्सटेबल रेखा को निलंबित कर दिया है.

6 के खिलाफ केस, 8 पुलिस वालों पर एक्शन

इसी प्रकार दारोगा सुनील लाम्बा और देवेंद्र के अलावा सिपाही अंकित तथा PRV पर तैनात सिपाही गिरीश, चालक राजेंद्र को लाईन हाजिर किया है. पुलिस ने इस घटनाक्रम के संबंध में इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी गीता नागर समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. इनमें से तीन लोगों को पुलिस ने शनिवार को ही अरेस्ट कर लिया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला थाना प्रभारी शैली राणा से उनके ही स्टॉफ के लोग खुश नहीं थे. इधर, पति पवन नागर के इंस्पेक्टर शैली राणा से अफेयर की सूचना गीता नागर को भी थी.

पत्नी ने जाल बिछाकर पकड़ा

ऐसे में गीता नागर ने भी शैली राणा के स्टॉफ को पहले से ही सेट कर लिया था. अब जैसे ही इंस्पेक्टर पवन नागर आगरा में शैली राणा के आवास पर पहुंचे, थाने के ही किसी स्टॉफ ने गीता नागर को सूचित कर दिया. इसके बाद गीता नागर पूरी तैयारी के साथ दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए आगरा पहुंच गईं. गीता नागर ने पुलिस की पूछताछ में बताया उसके पति पवन नागर की पोस्टिंग मुजफ्फर नगर में थी, लेकिन अब उनका विजिलेंस में ट्रांसफर हो गया है.

नोएडा में हुआ था अफेयर

इस ट्रांसफर को रुकवाने के लिए मेडिकल लीव लेकर इधर-उधर चक्कर काट रहे थे. गीता नागर के मुताबिक इसी बीच उन्हें शक हुआ कि उसके पति ट्रांसफर रुकवाने के लिए नहीं, बल्कि अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए घर से गायब रहते हैं. इस जानकारी के बाद उसने भी जाल बिछाया और उन्हें रकाबगंज महिला थाना प्रभारी के साथ रंगे हाथ पकड़ा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले इंस्पेक्टर पवन नागर और इंस्पेक्टर शैली राणा एक साथ नोएडा में तैनात थे.

शनिवार को ही सस्पेंड हुई महिला इंस्पेक्टर

इसी तैनाती के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और तब से वह लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे. आगरा आ गईं. उन्हें जानकारी मिली की उनके पति के वर्तमान में आगरा में तैनात इंस्पेक्टर शैली राणा से संबध हैं. शनिवार को मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड ने इंस्पेक्टर शैली राणा को सस्पेंड कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने दोनों इंस्पेक्टरों पर हमला करने के आरोप में मुकदमा लिखने के आदेश दिए थे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |