योगा करते हुए सेंट्रल स्कूल में बेहोश हुए 25 से ज्यादा बच्चे, मचा हड़कंप… अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के एटा में उमस भरी गर्मी में स्कूली बच्चों को योगा करना उनके लिए मुसीबत बन गया. केंद्रीय विद्यालय के बच्चे बीमार पड़ गए, एक-एक कर बच्चे बेहोश होने लगे. आनन-फानन में सभी बच्चों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी.

बच्चों के बीमार होने की जानकारी पर जिलाधिकारी और एसएसपी केंद्रीय विद्यालय पहुंच गए. जानकारी मिलने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य भी घटनास्थल पर पहुंच गईं. उन्होंने घटना की जानकारी ली. गर्मी की वजह से स्कूल के करीब 25 बच्चे बीमार हुए हैं. उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया. वहां बच्चों का इलाज चल रहा है.

अचानक बिगड़ी बच्चों की तबीयत

एटा जिले के मलावन थाना इलाके के गांव हरचंदपुर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में सुबह के वक्त प्रार्थना के लिए बच्चे इकट्ठा हुए थे. प्रार्थना होने के बाद पीटी कराई गई. इस बीच बच्चों को योगा कराया गया, जिसके बाद बच्चों की सांस फूलने लगी. कई बच्चे तबीयत खराब होने के बाद लेट गए. अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ते देख विद्यालय स्टाफ और टीचर घबरा गए. वह जब तक बच्चों को उठाते तब तक और अन्य बच्चे बेहोश होने लगे.

खतरे से बाहर बच्चे-CMO

बच्चों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी विद्यालय प्रबंधन ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी. तुरंत मौके पर एंबुलेंस भेजी गई. बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. सीएमओ के मुताबिक, बच्चों की तबीयत गर्मी की वजह से बिगड़ी है. बच्चें खतरे से बाहर हैं.

उमस भरी गर्मी ने किया जीना दूभर

जिले में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं. मानसून की दस्तक के दौरान जिले में बारिश हुई थी. लोगों को बारिश के बाद लू के प्रकोप से निजात मिली थी. उसके बाद एक-दो बारिश हुई फिर अचानक उमस भरी गर्मी का दौर शुरू हो गया. भीषण गर्मी में पंखा-कूलर भी जबाव दे गए. जिले में बिजली की अघोषित कटौती ने भी लोगों का जीना दूभर कर दिया है. उमस वाली गर्मी से लोग बीमारी की जद में आ रहे हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |